SI Paper Leak Case : SDM हनुमानाराम और 2 अभ्यर्थी जेल भेजे गए, डमी बनकर दी थी परीक्षा
SI Paper Leak Case : एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 पेपरलीक मामले में गिरफ्तार किए गए जैसलमेर के फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमानाराम सहित 3 आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
SI Paper Leak Case : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए जैसलमेर के फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमानाराम, एवं दो मूल अभ्यर्थियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
एसओजी की जांच में सामने आया कि एसडीएम हनुमानाराम ने दलाल नरपतराम और अपने मित्र रामनिवास के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी थी। हनुमानाराम ने लिखित परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन दोनों ही अभ्यर्थी साक्षात्कार में फेल हो गए।
महेन्द्र कुमार घांची से करवाई थी फोटो की मिक्सिंग
आरोपियों ने जालोर के भीनमाल क्षेत्र के ओडो की गली निवासी महेन्द्र कुमार घांची से फोटो मिक्सिंग करवाई, जिससे परीक्षा के दौरान एसडीएम की पहचान न हो सके। हनुमानाराम की गिरफ्तारी के बाद अब एसओजी को इस बात की शिकायतें मिल रही हैं कि वह पटवारी, ग्राम सेवक, और शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में भी डमी अभ्यर्थी बनकर बैठ चुका है।
इन मामलों की भी जांच जारी है और दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बनने के संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी।