scriptराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती, 1 अप्रेल के बाद अनुपस्थित अभ्यर्थी देंगे भारी पेनल्टी, जानें क्यों | Rajasthan Staff Selection Board Strictness 1 April absent candidates Pay a Heavy Penalty know why | Patrika News
जयपुर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती, 1 अप्रेल के बाद अनुपस्थित अभ्यर्थी देंगे भारी पेनल्टी, जानें क्यों

RSSB Order : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती। भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब जुर्माना वसूलेगा। यह नियम 1 अप्रेल के बाद होने वाली परीक्षाओं से लागू होगा।

जयपुरFeb 11, 2025 / 07:42 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Staff Selection Board Strictness 1 April absent candidates Pay a Heavy Penalty know why
RSSB Order : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती। भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब जुर्माना वसूलेगा। बोर्ड बैठक में सोमवार को निर्णय लिया कि दो बार अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों से बोर्ड तीसरी परीक्षा के आवेदन के समय 750 रुपए जुर्माना वसूलेगा।

दो भर्ती परीक्षाओं में नहीं आने पर 1500 रु की पेनल्टी

फिर दो भर्ती परीक्षाओं में नहीं आने पर 1500 रु की पेनल्टी ली जाएगी। इसी तरह से चार परीक्षाओं में नहीं आने पर कुल 2250 रुपए का जुर्माना लिया जाएगा। यह नियम 1 अप्रेल के बाद होने वाली परीक्षाओं से लागू होगा।
यह भी पढ़ें

Good News : जयपुर में 12 वर्ष बाद जारी होगी ऑटो की रेट लिस्ट, मीटर सिस्टम भी होगा लागू

सरकार को ₹100 करोड़ से अधिक की बचत

कांग्रेस सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम रजिस्ट्रेशन लागू किया था। इससे सरकार को एक ही बार अभ्यर्थियों से शुल्क प्राप्त हो रहा है। दूसरी ओर भर्ती परीक्षाओं में गैरहाजिर रहकर अभ्यर्थी सरकार पर ही परीक्षाओं का खर्च बढ़ा रहे है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बात करें तो एक अभ्यर्थी पर औसत 600 रुपए खर्च किया जा रहा है। जुर्माना लगाने से सरकार को 100 करोड़ रुपए से अधिक की बचत होगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती, 1 अप्रेल के बाद अनुपस्थित अभ्यर्थी देंगे भारी पेनल्टी, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो