जयपुर शहर नहीं अब गांवों के दीवाने हुए देसी-विदेशी पर्यटक, जानें क्या है बड़ी वजह
Jaipur Tourism : पर्यटन विभाग की एक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा। राजस्थान आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को अब जयपुर शहर नहीं गांव अधिक लुभा रहे हैं। जानें क्या बड़ी वजह?
वर्ष 2024 में ग्रामीण और राजस्थानी संस्कृति देखने के लिए 1583 विदेशी पर्यटक गांवों में पहुंचे।
Jaipur Tourism : पर्यटन सीजन के समय जयपुर शहर के पर्यटन स्थलों के रास्तों पर जाम होने के कारण देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या भले ही घटी है, लेकिन विदेशी पर्यटकों को शहर के आस-पास ग्रामीण पर्यटन खूब भा रहा है। यही वजह है कि वर्ष 2023 के मुकाबले जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
पर्यटन विभाग की ओर से वर्ष 2024-25 में जयपुर और प्रदेश में घूमने आए देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या संबधी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में 1023 विदेशी पर्यटक पहुंचे। वहीं वर्ष 2024 में ग्रामीण और राजस्थानी संस्कृति देखने के लिए 1583 विदेशी पर्यटक गांवों में पहुंचे।
जयपुर में 2023 के मुकाबले 2024 में देसी-विदेशी पर्यटक घटे
देसी पर्यटकों की यह स्थिति
हालांकि रिपोर्ट में यह तथ्य भी सामने आया है कि जयपुर शहर में आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। पर्यटन विशेषज्ञों ने कहा कि अब शहर की भीड़भाड़ से बचने व खुली आबोहवा के चलते पावणे ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे हैं। जयपुर शहर और ग्रामीण में देसी पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। वर्ष 2023 में जहां जयपुर में 1.32 करोड़ देसी पर्यटक आए। वहीं 2024 में 92.84 लाख पर्यटक आए। इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2023 में 69.20 लाख पर्यटक आए। वहीं 2024 में इनकी संख्या 34 लाख रही।
जयपुर शहर में जाम की समस्या जयपुर आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए बड़ी परेशानी है। इस स्थिति में जयपुर में देसी-विदेशी पर्यटकों की कम होती संख्या सरकार के लिए बड़ी चिंता बनी हुई है। अब सरकार ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए 250 करोड़ रुपए का बजट देने की घोषणा की है। आने वाले दो साल में शहर में कई लाईओवर व एलीवेटेड रोड बनाने के साथ ही मेट्रो का भी विस्तार होगा।
Hindi News / Jaipur / जयपुर शहर नहीं अब गांवों के दीवाने हुए देसी-विदेशी पर्यटक, जानें क्या है बड़ी वजह