scriptराजस्थान के ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने री-स्टोर किया रद्द ट्रेनों का संचालन | Rajasthan Train Passengers Big Relief Railways Resumed Operations of Cancelled Trains | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने री-स्टोर किया रद्द ट्रेनों का संचालन

Rajasthan News : राजस्थान के ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत। रेलवे ने री-स्टोर किया रद्द ट्रेनों का संचालन। जानें कौन -कौन सी ट्रेनों फिर से नियमित संचालित होंगी।

जयपुरMay 11, 2025 / 08:27 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Train Passengers Big Relief Railways Resumed Operations of Cancelled Trains
Rajasthan News : राजस्थान के ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत। रेलवे ने तकनीकी कारणों से रद्द व आंशिक रद्द ट्रेनों के संचालन को फिर से री-स्टोर कर दिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार उदयपुर सिटी-माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन 14 मई को, माता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर ट्रेन 15 मई को, 11 व 12 मई को बठिंडा-श्रीगंगानगर-बठिंडा ट्रेन, 11 मई को साबरमती-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन, 13 मई को माता वैष्णो कटरा-साबरमती ट्रेन, 11 मई को भावनगर टर्मिनस-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर ट्रेन व 12 मई को शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-भावनगर टर्मिनस ट्रेन गंतव्य से नियमित संचालित होगी।

संबंधित खबरें

अब ये पूर्व की तरह ही होगी संचालित

रेलवे अधिकारियों के अनुसार 11 मई से 1 जून के मध्य अलग-अलग समय में आंशिक रद्द अजमेर-जम्मू तवी-अजमेर ट्रेन, मेरठ छावनी-श्रीगंगानगर-मेरठ छावनी ट्रेन, बाड़मेर- जम्मू तवी- बाड़मेर ट्रेन, साबरमती- जम्मूतवी- साबरमती ट्रेन, भगत की कोटी-जम्मू तवी-भगत की कोठी ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी- बांद्रा टर्मिनस ट्रेन का संचालन री स्टोर कर दिया है। यह पूर्व की तरह ही संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने री-स्टोर किया रद्द ट्रेनों का संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो