scriptRajasthan : काम आ गई ट्रिक, सिर्फ 365 दिन में छाप दिए 7574 करोड़ रुपए | rajasthan-transport-department-revenue-collection-2024-25 | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : काम आ गई ट्रिक, सिर्फ 365 दिन में छाप दिए 7574 करोड़ रुपए

Transport Department Revenue Collection: राजस्व संग्रहण को बढ़ाने के लिए, विभाग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। प्रत्येक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय यानी आरटीओ में दूसरे क्षेत्रों के उड़न दस्ते तैनात किए गए, जिन्होंने ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की।

जयपुरApr 04, 2025 / 07:17 pm

JAYANT SHARMA

demo pic

demo pic

Rajasthan Transport Department: राजस्थान के परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024.25 में राजस्व संग्रहण में लगभग सफलता हासिल कर ली है। विभाग ने वित्त विभाग द्वारा निर्धारित 8500 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 7574 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है।

पिछले साल की तुलना में 900 करोड़ ज्यादा कमाए


विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 900 करोड़ रुपये अधिक राजस्व अर्जित किया है। इस उपलब्धि का श्रेय विभाग के प्रमुख शासन सचिव और आयुक्त शुचि त्यागी के कुशल नेतृत्व को दिया जा रहा है। उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र और जिला स्तर पर अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कियाए जिससे राजस्व संग्रहण में वृद्धि हुई।

कड़े उपाय और प्रभावी रणनीति आई काम


राजस्व संग्रहण को बढ़ाने के लिए, विभाग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। प्रत्येक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय यानी आरटीओ में दूसरे क्षेत्रों के उड़न दस्ते तैनात किए गए, जिन्होंने ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप, पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 900 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ।

पंजीकरण कारों पर सख्ती


जयपुर आरटीओ ने अन्य राज्यों में पंजीकृत कारों पर भी सख्ती बरती, जिससे विभाग को करोड़ों रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिला। हालांकि, कुछ आरटीओ अधिकारियों ने टैक्स राशि को चालान राशि में जोड़ दिया, जबकि पहले यह राशि विभाग के टैक्स में जुड़ती थी। अब कई आरटीओ टैक्स राशि को चालान में शामिल करके अधिक राजस्व अर्जित कर रहे हैं।
उधर विभाग अब शेष लक्ष्य को पूरा करने के लिए नई रणनीतियों पर काम कर रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे राजस्व संग्रहण में तेजी लाएं और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकें। बताया जा रहा है कि सरकार इस बार करीब दस हजार करोड़ का राजस्व अर्जन लक्ष्य दे सकती है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : काम आ गई ट्रिक, सिर्फ 365 दिन में छाप दिए 7574 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो