scriptWeather Alert: राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, श्रीगंगानगर और बीकानेर में हुई मावठ, आज इन 10 जिलों में बारिश का अलर्ट | Rajasthan Weather Mawth occurred in Sri Ganganagar and Bikaner, rain alert in these 10 districts today | Patrika News
जयपुर

Weather Alert: राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, श्रीगंगानगर और बीकानेर में हुई मावठ, आज इन 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में सीजन का पहला पश्चिमी विक्षोभ रविवार रात से सक्रिय हो गया है। इस वजह से श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र और बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी हुई।

जयपुरDec 23, 2024 / 09:13 am

Anil Prajapat

rajasthan-weather
जयपुर। राजस्थान में सीजन का पहला पश्चिमी विक्षोभ रविवार रात से सक्रिय हो गया है। इस वजह से श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र और बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, राजधानी में देर रात ठंडी हवा के चलने से सर्दी और बढ़ गई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में रात के पारे में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अधिकतर शहरों का पारा पांच डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार इस हफ्ते बीकानेर, शेखावाटी क्षेत्र, भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।
इसके अलावा दूसरा सिस्टम 26 दिसंबर को आएगा। इसके असर से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

weather alert

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली और धौलपुर शामिल है। वहीं, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, बीकानेर और नागौर में कोहरे का अलर्ट है।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, श्रीगंगानगर और बीकानेर में हुई मावठ, आज इन 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो