scriptRajasthan Weather : मौसम विभाग की नई चेतावनी, 60 मिनट में इस जिले में होगी मेघगर्जन संग बारिश, 30-40 KMPH की रफ्तार से चलेगी हवाएं | Rajasthan Weather Meteorological Departme New Warning in 60 minutes in this district thunderstorm rain 30-40 KMPH speed winds blow | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : मौसम विभाग की नई चेतावनी, 60 मिनट में इस जिले में होगी मेघगर्जन संग बारिश, 30-40 KMPH की रफ्तार से चलेगी हवाएं

Rajasthan Weather : राजस्थान मौसम विभाग की नई चेतावनी। चित्तौड़गढ़ जिले और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 30-40 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

जयपुरMay 01, 2025 / 02:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Weather Meteorological Departme New Warning in 60 minutes in this district thunderstorm rain 30-40 KMPH speed winds blow
Rajasthan Weather : राजस्थान मौसम विभाग की नई चेतावनी। मौसम विभाग ने चित्तौड़गढ़ जिलें के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। चित्तौड़गढ़ जिले और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 30-40 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज 1 मई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद मेघगर्जन, वज्रपात हल्की बारिश व तेज झोंकेदार हवाएं व धूल भरी आंधी दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 40-60 KMPH रहेगी।

संबंधित खबरें

बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर तथा जोधपुर में चलेगी हीटवेव

मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार आज 1 मई को बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर तथा जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है। आगामी 24 घंटे में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। तत्पश्चात तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट की संभावना है।

सर्वाधिक बारिश गंगाधर (झालावाड़) में दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में झालावाड़ व भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश गंगाधर (झालावाड़) में 4.0 MM दर्ज की गई है। तथा शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा है।
यह भी पढ़ें

IMD Monsoon Prediction : राजस्थान के लिए अच्छी खबर, इस बार प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

बीकानेर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान

राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर गरम रात्रि दर्ज की गई है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से + 4.7 डिग्री) दर्ज किया गया है। प्रदेश में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में 08.30 IST पर दर्ज प्रक्षेण के अनुसार राज्य के अधिकांश में हिस्सों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 21 से 58 फीसद के मध्य दर्ज की गई है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : मौसम विभाग की नई चेतावनी, 60 मिनट में इस जिले में होगी मेघगर्जन संग बारिश, 30-40 KMPH की रफ्तार से चलेगी हवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो