scriptRajasthan Weather: रहें अलर्ट… अप्रेल से जून तक आसमान से इस बार बरसेंगे अंगारे | Rajasthan Weather: Stay alert… this time embers will rain from the sky from April to June | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: रहें अलर्ट… अप्रेल से जून तक आसमान से इस बार बरसेंगे अंगारे

मरूधरा में इस साल भीषण लू चलने की आशंका, मौसम विभाग ने मई से जून तक आसमान से अंगारे बरसने का जारी किया अलर्ट

जयपुरApr 01, 2025 / 10:32 am

anand yadav

जयपुर। मरूधरा में इस साल भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने गर्मी को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। माना जा रहा है कि इस साल अप्रेल से लेकर जून महीने में राजस्थान में भी लू के दोगुना थपेड़े प्रदेशवासियों को सहने होंगे। वहीं बीती रात से राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में पारे में आए उछाल ने मानों आगामी दिनों में गर्मी के तीखे तेवरों की आशंका को और प्रबल कर दिया है।
मौसम विभाग का अलर्ट, सहने होंगे लू के दोगुना थपेड़े

मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र के अनुसार इस साल प्रदेश के अधिकांश भागों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है। अप्रैल से जून तक देश के उत्तर और पूर्वी इलाकों समेत मध्य भारत व देश के उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में सामान्य से दो से चार दिन अधिक लू चलने की आशंका है। आमतौर पर देश में अप्रैल से जून तक चार से सात दिन लू चलती है। लेकिन इस साल इन महीनों में सामान्य से अधिक गर्मी रहने की आशंका है। प्रदेश में भी इस बार सामान्य से ज्यादा गर्म हवाएं चलने की संभावना है।
बीती रात पिं​कसिटी में उछला पारा
राजधानी जयपुर में बीते दो तीन दिन से रात में सहमे पारे ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बीती रात पारा 3 डिग्री बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मालूम हो अप्रेल माह में जयपुर का औसत न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहता है और जिस रफ्तार से बीती रात शहर के तापमान में बढ़ोतरी हुई उसे देखते हुए आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा ही रहने की आशंका है।
उत्तर पश्चिमी भागों में गर्मी के तेवर नर्म

प्रदेश के हाड़ौती और शेखावाटी अंचल में अब भी रात में गर्मी के तेवर नर्म रहे और रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हुआ। मरुस्थलीय मैदानी इलाकों में गर्मी के तेवर आंशिक रूप से तीखे रहे। बीती रात अजमेर 18.7, अलवर 15.0, बाड़मेर भीलवाड़ा 13.8, बीकानेर 21.8, चित्तौड़ेगढ़ 14.3, चूरू 14.6, जैसलमेर 20.5, जोधपुर 18.3, कोटा 17.4,माउंटआबू 13.4, फलोदी 23.8, पिलानी 13.8, सीकर 12.0, श्रीगंगानगर 15.4 और उदयपुर में 15.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: रहें अलर्ट… अप्रेल से जून तक आसमान से इस बार बरसेंगे अंगारे

ट्रेंडिंग वीडियो