scriptRajasthan Weather Update: पिंकसिटी में लौटी गुलाबी सर्दी… तीन संभागों में बारिश का अलर्ट | Rajasthan Weather UP Pink winter returns to Pink City… Rain alert in three divisions | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update: पिंकसिटी में लौटी गुलाबी सर्दी… तीन संभागों में बारिश का अलर्ट

जयपुर में बादलों की आवाजाही शुरू होने पर धूप की तपिश रही कम, अगले 24 घंटे में जयपुर समेत तीन संभागों में बारिश का अलर्ट जारी

जयपुरMar 20, 2025 / 09:48 am

anand yadav

rajasthan-weather-alert
जयपुर। हिमालय तराई क्षेत्र समेत आस पास के राज्यों में हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते देश के मैदानी इलाकों में फिलहाल मौसम का मिजाज सर्द रहा है। गर्मी के तेवर ढीले हैं और आगामी एक दो दिन और मैदानी इलाकों में तेज हवा चलने और मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का अनुमान मौसम विभाग जता रहा है। प्रदेश में भी गर्मी की बढ़ती रफ्तार पर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण ब्रेक लगे हुए हैं। बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई जिलों के तापमान में पारा 4 डिग्री तक उछलकर सामान्य से अधिक दर्ज हुआ। वहीं आज सुबह कई शहरों में रही बादलों की आवाजाही ने धूप की तपिश को कम कर दिया।
तीन संभागों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश में दिन में मौसम में गर्माहट महसूस हो रही है लेकिन सुबह शाम में गुलाबी ठंडक अब भी बरकरार है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटे में जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में कहीं कहीं धूलभरी सतही हवाएं चलने और मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। प्रदेश के अधिकांश शेष भागों में सप्ताहभर मौसम शुष्क रहने की संभावना भी जताई है।
बीत रात 4 डिग्री तक उछला पारा

प्रदेश में राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में तापमान में 4 डिग्री तक ​बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन के तापमान में भी पारा उछलने से मौसम शुष्क रहा। बीती रात अजमेर 20.3, अलवर 13.8, बाड़मेर 22.4, बीकानेर 20.2, चित्तौड़गढ़ 17.4, जयपुर 22.4, जैसलमेर 18.1, जोधयपुर 19.0, कोटा 16.8, माउंटआबू 11.4, फलोदी 21.1, पिलानी 16.1, सीकर 18.2, श्रीगंगानगर 18.2 और डबोक में 16.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: पिंकसिटी में लौटी गुलाबी सर्दी… तीन संभागों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो