Rajasthan Weather Update: मानसून ने पूरे राजस्थान को कवर कर लिया है। प्रदेश में अच्छी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। वहीं, चूरू में तो मानसून की बारिश ने नया रिकॉर्ड बना डाला है। चूरू में एक दिन ही दिन में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
राजस्थान में इस मानसूनी सीजन में अब तक औसत से 152 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में 1 से 28 जून तक 46.6 मिमी औसत बारिश होती है, जबकि अब तक कुल 117.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो एक जुलाई से प्रदेश में मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा।
चूरू में टूट गया बारिश का पुराना रिकॉर्ड
राजधानी जयपुर को छोड़कर रविवार को कई जिलों में बारिश हुई। चूरू, जालोर, पाली, सिरोही सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक वर्षा चूरू में 85.1 मि.मी. दर्ज की गई। यह जून माह में अब तक दर्ज की गई एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले जून माह में 24 जून 1988 को 81.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
बारिश रिकॉर्ड: 30 जून, 2025 पिछले 24 घंटों में चूरू में 85.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो कि जून माह में अब तक दर्ज की गई एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पूर्व जून माह में 24 जून 1988 को 81.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। डाटा अवधि: 1956 से आज तक @IMDJaipur
पिलानी में 16.2, अलवर में 3.2, डबोक में 7.7, माउंटआबू में 43, श्रीगंगानगर में 18.6, डूंगरपुर में 34.5, जालौर में 13.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बीकानेर और श्रीगंगानगर में पारा 40 डिग्री पार
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान बीते 24 घंटे में दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार श्रीगंगानगर का तापमान 40.3, चूरू का 39.2, फलौदी का 37.8, लूणकरणसर का 38.7 व झुंझुनूं का 36.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
मानसून 8 जुलाई तक पूरे राजस्थान को कवर करता है, लेकिन इस बार मानसून ने 29 जून को ही पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। हालांकि, अभी मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी है। लेकिन, 1 जुलाई से मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक 27 से ज्यादा जिलों में कहीं भारी और कहीं हल्की बारिश होगी।