scriptWeather Update: राजस्थान में यहां टूटा 36 साल पुराना रिकॉर्ड, एक ही दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश | Rajasthan Weather Update 36 year old record of rain broken in Rajasthan Churu records highest rainfall in a single day | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में यहां टूटा 36 साल पुराना रिकॉर्ड, एक ही दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश

Rajasthan Weather Update: मानसून ने पूरे राजस्थान को कवर कर लिया है। प्रदेश में अच्छी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है।

जयपुरJun 30, 2025 / 06:11 pm

Anil Prajapat

Magai-River-1

मगाई नदी में बहता पानी। फोटो: पत्रिका

Rajasthan Weather Update: मानसून ने पूरे राजस्थान को कवर कर लिया है। प्रदेश में अच्छी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। वहीं, चूरू में तो मानसून की बारिश ने नया रिकॉर्ड बना डाला है। चूरू में एक दिन ही दिन में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

संबंधित खबरें

राजस्थान में इस मानसूनी सीजन में अब तक औसत से 152 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में 1 से 28 जून तक 46.6 मिमी औसत बारिश होती है, जबकि अब तक कुल 117.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो एक जुलाई से प्रदेश में मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा।

चूरू में टूट गया बारिश का पुराना रिकॉर्ड

राजधानी जयपुर को छोड़कर रविवार को कई जिलों में बारिश हुई। चूरू, जालोर, पाली, सिरोही सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक वर्षा चूरू में 85.1 मि.मी. दर्ज की गई। यह जून माह में अब तक दर्ज की गई एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले जून माह में 24 जून 1988 को 81.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

जानें कहां कितनी बारिश हुई

पिलानी में 16.2, अलवर में 3.2, डबोक में 7.7, माउंटआबू में 43, श्रीगंगानगर में 18.6, डूंगरपुर में 34.5, जालौर में 13.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

बीकानेर और श्रीगंगानगर में पारा 40 डिग्री पार

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान बीते 24 घंटे में दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार श्रीगंगानगर का तापमान 40.3, चूरू का 39.2, फलौदी का 37.8, लूणकरणसर का 38.7 व झुंझुनूं का 36.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के यहां हुई जोरदार बारिश, इस मानसून में पहली बार बहने लगी 2 नदी

एक जुलाई से फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून

मानसून 8 जुलाई तक पूरे राजस्थान को कवर करता है, ले​किन इस बार मानसून ने 29 जून को ही पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। हालांकि, अभी मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी है। लेकिन, 1 जुलाई से मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक 27 से ज्यादा जिलों में कहीं भारी और कहीं हल्की बारिश होगी।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में यहां टूटा 36 साल पुराना रिकॉर्ड, एक ही दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो