इस दौरान बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व तेज हवाओं के झोंके दर्ज होने की संभावना है। शुक्रवार को जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और शेष अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
इधर, आठ शहरों में दिन का पारा 36 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 37.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, फलोदी में रात का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 21.8 डिग्री दर्ज किया गया।