scriptजयपुर में रामनवमी पर निकलेगी शोभायात्रा, 1000 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था; ट्रैफिक में रहेगा ये बदलाव | Ram Navami on procession in Jaipur traffic will be changes 1000 policemen will take care | Patrika News
जयपुर

जयपुर में रामनवमी पर निकलेगी शोभायात्रा, 1000 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था; ट्रैफिक में रहेगा ये बदलाव

जयपुर में रामनवमी के अवसर शहर में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।

जयपुरApr 06, 2025 / 08:42 am

Lokendra Sainger

ramnavmi in jaipur

ramnavmi in jaipur

राजधानी जयपुर में रामनवमी के अवसर शहर में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि कानून-व्यवस्था के लिए 13 एडिशनल डीसीपी और एक हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
कानून-व्यवस्था के लिए उत्तर जिले में 11 एडिशनल डीसीपी, 5 एसीपी, 16 इंस्पेक्टर, 80 एएसआई, 400 जवान, 100 होमगार्ड व 3 आरएसी की कंपनी लगाई गई है। पश्चिम जिले में 1 एडिशनल डीसीपी, 2 एसीपी, 10 एएसआई, 50 जवान व 75 होमगार्ड अतिरिक्त लगाए हैं। इसके अलावा साउथ जिले में 1 एडिशनल डीसीपी लगाया है। इससे पहले ड्रोन के जरिए रूट का सर्वे किया गया।
रामजन्म महोत्सव पर भगवान श्रीराम की शोभायात्रा रविवार को सूरजपोल अनाज मंडी से रवाना होकर सूरजपोल गेट, सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, न्यू-गेट, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार होती हुई चांदपोल बाजार स्थित श्रीरामचंद्रजी मंदिर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

जयपुर में यहां 160 फीट चौड़ी होगी सड़क, 9 अप्रेल से मकान-दुकानों पर चलेगा JDA का बुलडोजर

डायवर्ट रहेगा यातायात

●शोभायात्रा के मार्ग पर चलने वाले यातायात को 15 मिनट पहले डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा।

●शोभायात्रा के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी।
●शोभायात्रा के दौरान गलता गेट चौराहा, घाटगेट चौराहा, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्किल, रामगढ़ मोड़ से मिनी व सिटी बसें व मध्यम श्रेणी के वाहनों का परकोटा क्षेत्र में प्रवेश निषेध रहेगा।

●शोभायात्रा के रवाना होने पर गलता गेट चौराहा से रामगंज चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को गलता गेट चौराहा से दिल्ली रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।
● शोभायात्रा के दौरान घाटगेट बाजार एवं चार दरवाजा से रामगंज चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को चार दरवाजा से सुभाष चौक एवं घाटगेट चौराहा से गुरुद्वारा मोड़, मिनर्वा चौराहा की ओर डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।
● शोभायात्रा के बड़ी चौपड़ पर पहुंचने से पहले सांगानेरी गेट एवं रामगढ़ मोड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट एवं सांगानेरी गेट से एमआइ रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।
● शोभायात्रा के न्यू गेट पहुंचने से पहले रामनिवास बाग चौराहा से तथा नेहरू बाजार से व त्रिपोलिया टी-पॉइंट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौड़ा रास्ता नहीं आ सकेगा।

● शोभायात्रा के त्रिपोलिया, छोटी चौपड़ पहुंचने से पहले इधर कोई ट्रैफिक नहीं आ सकेगा।
● शोभायात्रा के समापन तक छोटी चौपड़ से चांदपोल बाजार एवं संजय सर्कल से चांदपोल बाजार में कोई ट्रैफिक नहीं आ सकेगा।i

Hindi News / Jaipur / जयपुर में रामनवमी पर निकलेगी शोभायात्रा, 1000 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था; ट्रैफिक में रहेगा ये बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो