कानून-व्यवस्था के लिए उत्तर जिले में 11 एडिशनल डीसीपी, 5 एसीपी, 16 इंस्पेक्टर, 80 एएसआई, 400 जवान, 100 होमगार्ड व 3 आरएसी की कंपनी लगाई गई है। पश्चिम जिले में 1 एडिशनल डीसीपी, 2 एसीपी, 10 एएसआई, 50 जवान व 75 होमगार्ड अतिरिक्त लगाए हैं। इसके अलावा साउथ जिले में 1 एडिशनल डीसीपी लगाया है। इससे पहले ड्रोन के जरिए रूट का सर्वे किया गया।
रामजन्म महोत्सव पर भगवान श्रीराम की शोभायात्रा रविवार को सूरजपोल अनाज मंडी से रवाना होकर सूरजपोल गेट, सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, न्यू-गेट, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार होती हुई चांदपोल बाजार स्थित श्रीरामचंद्रजी मंदिर पहुंचेगी।
डायवर्ट रहेगा यातायात
●शोभायात्रा के मार्ग पर चलने वाले यातायात को 15 मिनट पहले डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा। ●शोभायात्रा के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी।
●शोभायात्रा के दौरान गलता गेट चौराहा, घाटगेट चौराहा, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्किल, रामगढ़ मोड़ से मिनी व सिटी बसें व मध्यम श्रेणी के वाहनों का परकोटा क्षेत्र में प्रवेश निषेध रहेगा। ●शोभायात्रा के रवाना होने पर गलता गेट चौराहा से रामगंज चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को गलता गेट चौराहा से दिल्ली रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।
● शोभायात्रा के दौरान घाटगेट बाजार एवं चार दरवाजा से रामगंज चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को चार दरवाजा से सुभाष चौक एवं घाटगेट चौराहा से गुरुद्वारा मोड़, मिनर्वा चौराहा की ओर डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।
● शोभायात्रा के बड़ी चौपड़ पर पहुंचने से पहले सांगानेरी गेट एवं रामगढ़ मोड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट एवं सांगानेरी गेट से एमआइ रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।
● शोभायात्रा के न्यू गेट पहुंचने से पहले रामनिवास बाग चौराहा से तथा नेहरू बाजार से व त्रिपोलिया टी-पॉइंट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौड़ा रास्ता नहीं आ सकेगा। ● शोभायात्रा के त्रिपोलिया, छोटी चौपड़ पहुंचने से पहले इधर कोई ट्रैफिक नहीं आ सकेगा।
● शोभायात्रा के समापन तक छोटी चौपड़ से चांदपोल बाजार एवं संजय सर्कल से चांदपोल बाजार में कोई ट्रैफिक नहीं आ सकेगा।i