script‘भजनलाल का राज्य है राजस्थान’, Rising Rajasthan को लेकर रामदास आठवले ने चिरपरिचित अंदाज में पढ़ी कविता | Ramdas Athawale rhymed in a familiar style regarding Rising Rajasthan | Patrika News
जयपुर

‘भजनलाल का राज्य है राजस्थान’, Rising Rajasthan को लेकर रामदास आठवले ने चिरपरिचित अंदाज में पढ़ी कविता

राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर आठवले ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र के निवेशकों से वे अपील कर रहे हैं कि वे राजस्थान में उद्योग लगाएं।

जयपुरDec 10, 2024 / 01:40 pm

Lokendra Sainger

ramdas aathawale
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले देश में जाति के आधार पर जनगणना के पक्ष में हैं। सोमवार को जयपुर में आठवले ने कहा कि वे इस तर्क से सहमत नहीं हैं कि जातिगत जनगणना जातिवाद बढ़ाने वाली होगी। इससे केवल जाति आधारित संख्या का पता लगेगा।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भी इसी मांग का जिक्र करने पर उन्होंने पलट कर सवाल किया कि जब उनकी । सरकार थी तब उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई। मैं तो यह मांग 20-25 वर्षों से कर रहा हूं। राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर आठवले ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र के निवेशकों से वे अपील कर रहे हैं कि वे राजस्थान में उद्योग लगाएं। यहां निवेश की अच्छी संभावनाएं हैं।

राजस्थान पर रहेगा ध्यान

आठवले से जब पूछा कि आप किस तरह से सहयोग करेंगे। इस पर अपने चिरपरिचित अंदाज में तुकबंदी करते हुए बोले, ‘भजनलाल शर्मा का राज्य है राजस्थान, नरेन्द्र मोदी बढ़ा रहे राजस्थान की शान और मेरा हमेश रहेगा राजस्थान पर ध्यान । आठवले ने अपनी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नवरत्न गुसांईवाल सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।

#RisingRajasthanSummit में अब तक

Hindi News / Jaipur / ‘भजनलाल का राज्य है राजस्थान’, Rising Rajasthan को लेकर रामदास आठवले ने चिरपरिचित अंदाज में पढ़ी कविता

ट्रेंडिंग वीडियो