scriptRana Sanga Controversy: अखिलेश यादव माफी मांगें, राणा सांगा विवाद पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- यह राजस्थान का अपमान | Rana Snaga Controversy on Acharya Pramod Krishnam says This is an insult to Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rana Sanga Controversy: अखिलेश यादव माफी मांगें, राणा सांगा विवाद पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- यह राजस्थान का अपमान

कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राणा सांगा विवाद को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

जयपुरMar 25, 2025 / 06:15 pm

Lokendra Sainger

rana sanga controvesry

Rana Sanga Controvesry

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी का देशभर में विरोध हो रहा है। राजस्थान में सांसद और अखिलेश यादव के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

संबंधित खबरें

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि बिना अखिलेश यादव की सहमति के पार्टी के सांसद सदन के अंदर इतना अपमानजनक बयान नहीं दे सकते है। राणा सांगा को गद्दार कहना, मेवाड़ का अपमान है, चित्तौड़ का अपमान है, राजस्थान का अपमान है और भारत की शौर्य भूमि का अपमान है।

करणी सेना की सांसद को चेतावनी

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने राणा सांगा विवाद को लेकर कहा कि पागल समाजवादी पार्टी सांसद की जीभ काट लेंगे, उसका मुंह काला करेंगे। करणी सेना इसका इलाज जरूर करेगी, जहां भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें

‘राणा सांगा को गद्दार बताने वाले MP की जीभ काट लेंगे’- राजपूत करणी सेना अध्यक्ष

विवाद की शुरुआत…

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने शनिवार को राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर कौन लाया? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए कि बाबर की आलोचना करते हो, लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते। सांसद के इस बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / Rana Sanga Controversy: अखिलेश यादव माफी मांगें, राणा सांगा विवाद पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- यह राजस्थान का अपमान

ट्रेंडिंग वीडियो