आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि बिना अखिलेश यादव की सहमति के पार्टी के सांसद सदन के अंदर इतना अपमानजनक बयान नहीं दे सकते है। राणा सांगा को गद्दार कहना, मेवाड़ का अपमान है, चित्तौड़ का अपमान है, राजस्थान का अपमान है और भारत की शौर्य भूमि का अपमान है।
करणी सेना की सांसद को चेतावनी
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने राणा सांगा विवाद को लेकर कहा कि पागल समाजवादी पार्टी सांसद की जीभ काट लेंगे, उसका मुंह काला करेंगे। करणी सेना इसका इलाज जरूर करेगी, जहां भी मिलेगा। विवाद की शुरुआत…
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने शनिवार को राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर कौन लाया? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए कि बाबर की आलोचना करते हो, लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते। सांसद के इस बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है।