scriptस्टेटस-डीपी पर अश्लील कमेंट करता था प्रिंसिपल: इस तरह खुल गई पोल, अब दर्ज हुआ रेप का केस | Rape Case Registered Against The Principal Of sanganer polytechnic college | Patrika News
जयपुर

स्टेटस-डीपी पर अश्लील कमेंट करता था प्रिंसिपल: इस तरह खुल गई पोल, अब दर्ज हुआ रेप का केस

Sanganer Polytechnic College: महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के निलंबित चल रहे प्रिंसिपल के खिलाफ एक छात्रा ने रेप का केस दर्ज करवाया है।

जयपुरMar 23, 2025 / 12:10 pm

Alfiya Khan

pali rape news

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की एक छात्रा ने निलंबित प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी मशकूर अली को हिरासत में ले लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले छात्राओं की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाद में उसे जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर था। शुक्रवार रात एक छात्रा ने अब उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला

कुछ दिन पहले दर्जनों छात्राओं ने प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली पर पद का दुरुपयोग करने और देह शोषण जैसे आरोप लगाए थे। इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था। छात्राओं का कहना था कि प्रिंसिपल उन्हें अपने पास बुलाकर कहता था कि इन कपड़ों में तुम बोल्ड लग रही हो। तुम्हें तो फिल्मों में जाने के लिए ट्राई करना चाहिए। 
पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर 11 मार्च को आरोपी को डिटेन किया था। इसके बाद पुलिस ने छात्राओं के बयान और मोबाइल के स्क्रीनशॉट से अनुसंधान कर मामला प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी मशकूर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी जेल से कुछ समय पहले जमानत मिलने के बाद बाहर आया था। अब एक छात्रा ने शुक्रवार को प्रताप नगर थाने में बलात्कार का केस दर्ज करवाया है। आरोपी मशकूर अली को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Jaipur / स्टेटस-डीपी पर अश्लील कमेंट करता था प्रिंसिपल: इस तरह खुल गई पोल, अब दर्ज हुआ रेप का केस

ट्रेंडिंग वीडियो