परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:
29 जुलाई 2025 (प्रातः 10:00 से 12:30): असिस्टेंट फिशरीज डेवलेपमेंट ऑफिसर परीक्षा-2024।
29 जुलाई 2025 (दोपहर 3:00 से 5:30): ग्रुप इंस्ट्रक्टर / सर्वेयर / असिस्टेंट अप्रेंटिशिप एडवाइजर ग्रेड-II परीक्षा-2024।
30 जुलाई 2025 (प्रातः 10:00 से 12:30): वाइस प्रिंसिपल / सुपरिटेंडेंट आईटीआई परीक्षा-2024। प्रत्येक परीक्षा में ओएमआर उत्तर-पत्रक पर पांचवें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा।
एडमिट कार्ड व प्रवेश प्रक्रिया
प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व RPSC की आधिकारिक वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म तिथि दर्ज कर आयोग की वेबसाइट पर “एडमिट कार्ड” लिंक से या एसएसओ पोर्टल के रिक्रूटमेंट सेक्शन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा स्थल पर पहुंचें ताकि सुरक्षा जांच समय से पूरी हो सके।
पहचान-पत्र संबंधी निर्देश
अभ्यर्थी को रंगीन प्रिंट वाला मूल आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। यदि आधार पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो वैकल्पिक पहचान-पत्र जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान-पत्र जिसमें स्पष्ट, नवीन रंगीन फोटो हो, लाना आवश्यक होगा। साथ ही, प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना जरूरी है।
महत्वपूर्ण चेतावनी
परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी किसी भी दलाल, मीडिएटर या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई व्यक्ति पैसे लेकर पास कराने का वादा करता है तो इसकी सूचना तुरंत आयोग के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर दें। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक जुर्माना और संपत्ति की जब्ती जैसी सख्त सजा का प्रावधान है।