परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
- 7 जुलाई 2025
- प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक — टेक्निकल असिस्टेंट (जियोफिजिक्स), भू-जल विभाग
- दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक — बायोकेमिस्ट, चिकित्सा शिक्षा विभाग
- 8 जुलाई 2025
- प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक — जूनियर केमिस्ट, भू-जल विभाग
- दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक — असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर, सार्वजनिक निर्माण विभाग
- 9 जुलाई 2025
- प्रातः 10:00 से 1:00 बजे तक — असिस्टेंट डायरेक्टर परीक्षा (प्रथम प्रश्न-पत्र), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
- दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक — असिस्टेंट डायरेक्टर परीक्षा (द्वितीय प्रश्न-पत्र)
- 10 जुलाई 2025
- प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक — रिसर्च असिस्टेंट, मूल्यांकन विभाग
प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पूर्व होंगे जारी
आयोग सचिव के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने हेतु अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सभी परीक्षाओं के
प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट >https://rpsc.rajasthan.gov.in एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में मौजूद “Recruitment Portal” लिंक से भी प्रवेश पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।