scriptRPSC : 7 से 10 जुलाई तक 6 भर्ती परीक्षाएं आयोजित, 9 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल | RPSC organized 6 recruitment exams from 7 to 10 July, more than 9 thousand candidates will participate | Patrika News
जयपुर

RPSC : 7 से 10 जुलाई तक 6 भर्ती परीक्षाएं आयोजित, 9 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

RPSC ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले होंगे जारी, अजमेर में चार दिनों तक छह भर्ती परीक्षाएं, OMR शीट पर मिलेगा 10 मिनट का अतिरिक्त समय।

जयपुरJul 01, 2025 / 09:44 pm

rajesh dixit

rpsc news

Photo- RPSC Website

RPSC Exams 2025 : जयपुर, 1 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आगामी 7 से 10 जुलाई 2025 तक अजमेर जिले में छह विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं में कुल 9,000 से अधिक अभ्यर्थियों के पंजीकरण हुए हैं। आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है।

परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

  • 7 जुलाई 2025
    • प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक — टेक्निकल असिस्टेंट (जियोफिजिक्स), भू-जल विभाग
    • दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक — बायोकेमिस्ट, चिकित्सा शिक्षा विभाग
  • 8 जुलाई 2025
    • प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक — जूनियर केमिस्ट, भू-जल विभाग
    • दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक — असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर, सार्वजनिक निर्माण विभाग
  • 9 जुलाई 2025
    • प्रातः 10:00 से 1:00 बजे तक — असिस्टेंट डायरेक्टर परीक्षा (प्रथम प्रश्न-पत्र), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
    • दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक — असिस्टेंट डायरेक्टर परीक्षा (द्वितीय प्रश्न-पत्र)
  • 10 जुलाई 2025
    • प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक — रिसर्च असिस्टेंट, मूल्यांकन विभाग

यह भी पढ़ें

बड़ा खुलासा : RPSC वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में 53 हजार अपात्र आवेदक, आयोग ने दी चेतावनी, अब भी यह मौका

प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पूर्व होंगे जारी

आयोग सचिव के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने हेतु अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सभी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट >https://rpsc.rajasthan.gov.in एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में मौजूद “Recruitment Portal” लिंक से भी प्रवेश पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / RPSC : 7 से 10 जुलाई तक 6 भर्ती परीक्षाएं आयोजित, 9 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो