परीक्षा केंद्रों पर तलाशी, फिंगर प्रिंट, फेस रिकॉग्निशन के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड तय किया है। पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट, टी शर्ट, पेंट या पायजामा तथा चप्पल पहनकर आना होगा।
महिला अभ्यर्थी को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज, चप्पल व बालों में साधारण रबर लगाकर आना होगा। जेवर या कोई उपकरण आदि के साथ केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केन्द्र में अभ्यर्थियों को नीला बॉल पैन, प्रवेश पत्र व मूल फोटो पहचान पत्र ही साथ लाना होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए 12 उपसमन्वयक के रूप में महाविद्यालयों में कार्यरत सहायक आचार्य, 61 पर्यवेक्षक के रूप में स्कूल शिक्षा के प्रधानाचार्य, 36 केन्द्राधीक्षक एवं 36 सहायक केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति की है।
परीक्षा में कानून व्यवस्था एवं नकल रोकथाम के लिए 6 सतर्कता दल बनाए है। जिनमें 6 उपखण्ड अधिकारी, 6 पुलिस उपाधीक्षक एवं 6 जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किए हैं। परीक्षा के लिए करीब 1285 कार्मिकों की नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कोटपूतली-बहरोड़ द्वारा की है। पुलिस विभाग द्वारा कोटपूतली-बहरोड़ के आसपास होटल, धर्मशाला, कोचिंग सेन्टर्स, बस स्टैण्ड पर सख्त निगरानी की जा रही है।