scriptराजस्थान में RSS चलाएगा ‘सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी’ अभियान, गांव-गांव में भी होंगे कार्यक्रम | RSS will run 'all-touching, all-pervasive' campaign in Rajasthan, programs will be held in every village | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में RSS चलाएगा ‘सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी’ अभियान, गांव-गांव में भी होंगे कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से देशभर में ‘सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी’ अभियान चलाया जाएगा।

जयपुरMar 25, 2025 / 07:55 am

Lokendra Sainger

rss

rss

Rajasthan News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक बेंगलूरु में हुई। राजस्थान क्षेत्र के संघ चालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने सोमवार को भारती भवन में मीडियाकर्मियों को बैठक से जुड़ी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संघ की ओर से देशभर में ‘सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी’ अभियान चलाने के निर्णय के साथ ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचारों को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष की शुरुआत इस वर्ष विजयादशमी पर होगी। इसके तहत मंडल, खंड, नगर स्तर पर कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि 2023-24 में 6102 स्थानों पर 9556 शाखाएं चली। वर्ष 2024-25 में बढ़कर 6839 स्थानों पर 10757 शाखाएं हो गई।

नवंबर से घर-घर संपर्क अभियान

-नवंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच 3 सप्ताह तक घर-घर संपर्क अभियान चलेगा। ‘हर गांव, हर बस्ती, घर-घर’ अभियान में संघ साहित्य वितरित किया जाएगा।

-सभी मंडलों और बस्तियों में हिन्दू सम्मेलन और सामाजिक सद्भाव बैठकें होंगी।
-संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय विषयों पर विचार विमर्श होगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में RSS चलाएगा ‘सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी’ अभियान, गांव-गांव में भी होंगे कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो