scriptGovt Job : राजस्थान PHED विभाग में लैब अटेंडेंट के 54 पदों पर भर्ती, आवेदन 11 जुलाई से शुरू | RSSB: Notification of Lab Attendant Recruitment 2025 released, 54 posts will be appointedRecruitment for 54 posts of Lab Attendant in Rajasthan PHED department, application starts from 11 JulyRSSB: Notification of Lab Attendant Recruitment 2025 released, 54 posts will be appointed | Patrika News
जयपुर

Govt Job : राजस्थान PHED विभाग में लैब अटेंडेंट के 54 पदों पर भर्ती, आवेदन 11 जुलाई से शुरू

RSSB लैब अटेंडेंट भर्ती 2025: 54 पदों पर निकली भर्ती, 11 जुलाई से आवेदन शुरू,राजस्थान PHED विभाग में लैब अटेंडेंट की भर्ती , अंतिम तिथि 9 अगस्त, RSMSSB ने प्रयोगशाला प्रभारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया।

जयपुरJul 10, 2025 / 01:34 pm

rajesh dixit

RSMSSB Lab Attendant Recruitment 2025 : जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के लिए प्रयोगशाला प्रभारी (LabAttendant) के 54 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती राजस्थान अधीनस्थ सेवा नियम 1967 और अनुसूचित क्षेत्र सेवा नियम 2014 के तहत की जाएगी।

संबंधित खबरें

अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 09 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

🔹 पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 54

सामान्य क्षेत्र: 48 पद

अनुसूचित क्षेत्र: 6 पद

इन पदों में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण प्रावधान भी शामिल हैं।

🔹 आवेदन की मुख्य शर्तें:

आवेदन से पूर्व OTR(OneTimeRegistration) आवश्यक है।

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन पत्र में दृश्य चिह्न (Visiblebodymark) का उल्लेख अनिवार्य है।

आवेदन करते समय फोटोग्राफ व सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करना आवश्यक होगा।

🔹 आवेदन शुल्क:

सामान्य/अनारक्षित वर्ग: ₹600/-

आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/MBC/EWSआदि): ₹400/-

🔹 महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन शुरू: 11 जुलाई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 09 अगस्त 2025

परीक्षा तिथि व प्रवेश पत्र की सूचना जल्द जारी की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Govt Job : राजस्थान PHED विभाग में लैब अटेंडेंट के 54 पदों पर भर्ती, आवेदन 11 जुलाई से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो