scriptदिल्ली में सम्मानित हुई राजस्थान की एकमात्र सरपंच, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने दिया अवॉर्ड; बोलीं- मास्टर प्लान बनाकर किया विकास | Sarpanch sabita rathi of churu honored in Delhi on women day | Patrika News
जयपुर

दिल्ली में सम्मानित हुई राजस्थान की एकमात्र सरपंच, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने दिया अवॉर्ड; बोलीं- मास्टर प्लान बनाकर किया विकास

दिल्ली विज्ञान भवन में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत महिला दिवस पर राजस्थान की एकमात्र सरपंच को सम्मानित किया गया।

जयपुरMar 05, 2025 / 03:41 pm

Lokendra Sainger

rajasthan sarpach news

rajasthan sarpach news

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले की महिला सरपंच ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। दिल्ली में विज्ञान भवन में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत महिला दिवस पर चूरू जिले के सुजानगढ़ पंचायत समिति की गोपालपुरा पंचायत की सरपंच सविता राठी को सम्मानित किया गया।
अपनी बेहतर कार्यशैली से महिलाओं के लिए प्रेरणा बनीं विभिन्न राज्यों की 24 महिला पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। साथ ही महिलाओं के प्रति अपराध और हानिकारक गतिविधियों को रोकने संबंधी कानूनों की ऐसी मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया। जिसकी मदद से महिलाएं जागरूक हो सकें और अपने लिए लड़ सकें।

देश को संवारने में महिला नेताओं की आवश्यकता- केंद्रीय मंत्री

कार्यक्रम में दौरान केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि देश को संवारने में महिला नेत्रियों की अत्यधिक आवश्यकता है, जिन्हें देश के पटल पर लाना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर चूरू जिले की गोपालपुरा ग्राम पंचायत के विकास कार्य एवं नवाचारों पर बनी तीन मिनट की लघु फिल्म भी देशभर से आए पंचायत राज के 1500 जनप्रतिनिधियों के सामने प्रदर्शित की गई।

सहभागिता से सफल होते हैं कार्य- सविता राठी

केंद्रीय मंत्री से सम्मानित हुई सविता राठी ने मंच से कहा कि सामुदायिक सहभागिता से ही उनके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होते है। पंचायत का विकास मास्टर प्लान बना कर किया गया है। इस अवसर पर पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी बघेल ने कहा कि पंचायत ही लोकतंत्र की सशक्त आधारभूत व्यवस्था का पालन करती है। जहां व्यक्ति को देखकर चयन होता है, सम्मानित होने वाली नेत्रियों को बधाई दी।

Hindi News / Jaipur / दिल्ली में सम्मानित हुई राजस्थान की एकमात्र सरपंच, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने दिया अवॉर्ड; बोलीं- मास्टर प्लान बनाकर किया विकास

ट्रेंडिंग वीडियो