scriptछोटी उम्र में सीमा के बड़े कारनामे… शिकार फंसाने के लिए की सारी हदें पार, पुलिस भी हैरान | Seema's great exploits at a young age... crossed all limits to trap her prey, even the police were surprised | Patrika News
जयपुर

छोटी उम्र में सीमा के बड़े कारनामे… शिकार फंसाने के लिए की सारी हदें पार, पुलिस भी हैरान

जयपुर पुलिस ने की उत्तराखण्ड से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, रईसों से शादी…पहले विश्वास जमाती फिर ब्लैकमेलिंग पर उतर आती, जेवर-नकदी समेट हो जाती रफूचक्कर

जयपुरDec 23, 2024 / 06:23 pm

pushpendra shekhawat

looteri dulhan
जयपुर के मुरलीपुरा थाना में पुलिस लगभग 32 साल की सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की को उत्तराखंड से गिरफ्तार करके लाई। सीमा पर लुटेरी दुल्हन का टैग है। सीमा पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइटस से विदुर या तलाकशुदा और अमीर लड़कों को अपने प्यार के जाल में फंसाती, फिर उनसे शादी करती थी। सीमा की विश्वास जमा कर माल समेटने, ब्लैकमेल करने और परिजन के खिलाफ मामला दर्ज कर पैसे हड़पने की लंबी फेहरिस्त है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि सीमा देहरादून उत्तराखण्ड की रहने वाली है। जयपुर के झोटवाड़ा में रहने वाले एक ज्वैलर ने उसके खिलाफ मामला मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि पहली पत्नी की मौत के बाद सीमा अग्रवाल ने उससे संपर्क किया। दोनों ने फरवरी 2023 में शादी कर ली। चार माह में ही सीमा ने परिवार वालों का विश्वास जीत लिया। ऐसे में उन्होंने उसे तिजोरी की चाबी संभला दी। गत 28 जुलाई को सीमा ने मौका पाकर घर से 6.5 लाख रुपए और 30 लाख के जेवर समेटकर भाग गई।

आगरा और गुरुग्राम तक बनाए शिकार

सीमा ने राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार वर्ष 2013 में सीमा ने आगरा निवासी एक व्यापारी के पुत्र से शादी की। कुछ दिन बाद ही उसके खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करवा दिया। राजीनामा के नाम पर 75 लाख रुपए वसूल लिए। वहीं वर्ष 2017 में गुरुग्राम में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर उसके खिलाफ अप्राकृतिक यौन शोषण और देवर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर दस लाख वसूल किए थे। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में और भी कई वारदातों से पर्दा हटेगा।

सोशल मीडिया पर तलाशती लड़के

सीमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट के जरिये विदुर या तलाकशुदा अमीर लड़का तलाशती थी। सम्पर्क कर उसके व्यापार एवं अन्य सम्पूर्ण जानकारी इकट्ठा करके शादी करती और तीन-चार महीने में घर से माल समेटकर गायब हो जाती।

Hindi News / Jaipur / छोटी उम्र में सीमा के बड़े कारनामे… शिकार फंसाने के लिए की सारी हदें पार, पुलिस भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो