इन प्रशिक्षु एसआई को मिली जमानत
प्रियंका कुमारी, विवेक भांबू, श्रवण कुमार, सुरेंद्र बगड़िया, सुरजीत यादव, रेनू कुमारी, नरेश कुमार, अजय विश्नोई, दिनेश विश्नोई, मालाराम, गोपीराम जांगू, नारंगी कुमारी, सुभाष विश्नोई, राकेश, मंजू देवी और दिनेश कुमार।
यूनिक भांबू को भाई भी बाहर
हाईकोर्ट से जमानत मिलने वालों में पेपर लीक का माफिया यूनिक भांबू का भाई विवेक भी शामिल है। यूनिक भांबू पर कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करने का आरोप है। उस पर कई मामले दर्ज है।
पहले 10 को मिली थी जमानत
गौरतलब है कि गत नवंबर में ही हाईकोर्ट ने 10 प्रशिक्षु एसआई को जमानत दी, वहीं 9 अन्य आरोपियों को जमानत का लाभ देने से इनकार कर दिया था। हाईकोर्ट से आरोपियों को जमानत मिलने से एसओजी और अन्य जांच एजेंसी को झटका लगा है।