आरोपी 1 दिसंबर को सिंधी कैंप पर भोजन कर रहे चालक अशोक कुमार को रानोली ले जाने की कहकर ले गए थे। रास्ते में मारपीट कर 6 हजार रुपए, मोबाइल और कार छीन ले गए थे। पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया। सीसीटीवी फुटेज के जरिये रूट मैप तैयार कर लिया। पुलिस ने पड़ताल करने के बाद सचिन सिंह और दीपक सिंह चौहान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार बरामद कर ली।
सचिन और दीपक ने पूछताछ में बताया कि कुछ माह पहले उनकी जेल में रवींद्र सिंह से मुलाकात हुई थी। रवींद्र ने फतेहपुर में व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर उससे दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। इसी मामले में वह जेल में बंद था। रवींद्र के जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कार लूट की साजिश रची थी। पुलिस अब रवींद्र को तलाश रही है।