scriptराजस्थान में प्याज की आड़ में कर रहे थे तस्करी, 1.40 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, तस्कर फरार | Smuggling was being done in the guise of onions in Rajasthan, poppy husk worth Rs 1.40 crore seized, smuggler absconding | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में प्याज की आड़ में कर रहे थे तस्करी, 1.40 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, तस्कर फरार

चित्तौडग़ढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बेगू थाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन पकड़ा नशीले पदार्थों का जखीरा।

जयपुरJul 10, 2025 / 01:33 pm

MOHIT SHARMA

Photo: Patrika Network

Photo: Patrika Network

जयपुर/ चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान जोर-शोर से जारी है। इसी कड़ी में बेगू थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा 693 किलो डोडा चूरा को जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए आंकी गई है। हालांकि पिकअप चालक फरार होने में कामयाब रहा।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ और सीओ अंजली सिंह के सुपरविजन में बेगू थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में उप निरीक्षक शिवराज, एएसआई प्यारेलाल, कांस्टेबल कमलेश, रणवीर, अंकित, ललित सिंह, विजय सिंह और हरमेंद्र सिंह शामिल थे।

वाहन छोडक़र भागा चालक

यह टीम बेगू थाना क्षेत्र के काकाजी का अनोपपुरा पहुंची और नाकाबंदी शुरू की। पुलिस की नाकाबंदी देखकर काकाजी का अनोपपुरा से चरच्छा की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित चमन चौराहा पर एक पिकअप चालक वाहन छोडक़र भाग गया।

30 कट्टों में 693 किलो अफीम डोडा चूरा

पुलिस ने जब लावारिस पिकअप की तलाशी ली तो उन्हें 24 लाल रंग के जालीदार कट्टों में प्याज मिले। लेकिन इन प्याज की बोरियों की आड़ में 30 अन्य कट्टों में कुल 693 किलो 60 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने तत्काल पिकअप और अवैध डोडा चूरा को जब्त कर लिया। फरार चालक की तलाश में आसपास के इलाके में छानबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बेगू थाना पुलिस ने फरार पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में प्याज की आड़ में कर रहे थे तस्करी, 1.40 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, तस्कर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो