scriptविधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पटना में तबीयत बिगड़ी, विशेष विमान से राजस्थान पहुंचे, SMS अस्पताल में हुई जांच | Speaker of Rajasthan Legislative Assembly Vasudev Devnani was admitted to SMS Hospital after his health deteriorated | Patrika News
जयपुर

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पटना में तबीयत बिगड़ी, विशेष विमान से राजस्थान पहुंचे, SMS अस्पताल में हुई जांच

Vasudev Devnani: पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने पटना गए वासुदेव देवनानी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत ठीक होने के बाद वह अपना कार्यक्रम बीच में छोड़कर जयपुर लौट आए।

जयपुरJan 21, 2025 / 12:00 pm

Rakesh Mishra

Vasudev Devnani
Vasudev Devnani Health Update: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बिहार के पटना में अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद विशेष विमान से जयपुर लौट आए और उन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवनानी पटना से जयपुर पहुंचने पर सीधे एसएमएस अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

संबंधित खबरें

हालांकि देवनानी हवाई अड्डे से अपनी ही गाड़ी से जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे और उनकी हालत ठीक बताई जा रही थी। इससे पहले अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया था कि देवनानी का इलाज चिकित्सकों का पैनल बनाकर किया जाएगा और उनके अस्पताल पहुंचने से पहले इलाज के लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गईं।

पटना में बिगड़ी थी तबीयत

पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने पटना गए देवनानी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत ठीक होने के बाद वह अपना कार्यक्रम बीच में छोड़कर जयपुर लौट आए। उनकी तबीयत बिगड़ने पर राज्य सरकार ने उन्हें लाने के लिए सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. दीपक माहेश्वरी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम सहित विशेष विमान को पटना भेजा था।
यह वीडियो भी देखें

सीएम ने पूछा हालचाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवनानी से बात कर कुशलक्षेम पूछी और उनकी तबीयत की जानकारी ली। शर्मा ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी। इसी तरह उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कई मंत्री, विधायकों सहित कई नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

Hindi News / Jaipur / विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पटना में तबीयत बिगड़ी, विशेष विमान से राजस्थान पहुंचे, SMS अस्पताल में हुई जांच

ट्रेंडिंग वीडियो