राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन रविवार को श्रद्धा और सामाजिक चेतना का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंच से न केवल शिवमहिमा का गुणगान किया, बल्कि समकालीन सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाक राय रखी। मिश्रा ने मंच से लव जिहाद, पाकिस्तान, शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर बात रखी।
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि बेटियों को ऐसे लड़कों से बचाना चाहिए जो थोड़े से खर्च और स्टाइल से उन्हें बहकाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने चाउमिन, पेट्रोल और मोबाइल बैलेंस जैसे उदाहरण देकर कहा कि ऐसे लड़कों से सावधान रहो जो 10 रुपये का चाउमिन खिला कर, 50 रुपये का पेट्रोल खर्च कर और 60 रुपये का बैलेंस डलवाकर तुम्हें फंसा लें।
सीएम-केन्द्रीय मंत्री कथा में हुए शामिल
विद्याधर नगर आयोजन समिति के संयोजक राजन शर्मा और सचिव अनिल संत ने बताया कि कथा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने परिवार के साथ पहुंचे और आरती में शामिल हुए। उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कथा आयोजन के लिए आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान शक्ति और भक्ति की भूमि है। उन्होंने कहा कि शिवमहापुराण जीवन को सार्थक बनाने वाला ग्रंथ है, अब सनातन धर्म का पुनर्जागरण हो रहा है।
पहलगाम हमले का बुद्धि से लेंगे बदला
प्रदीप मिश्रा ने पाकिस्तान के मुद्दे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं कि आठ दिन निकल गए, दस दिन निकल गए, लेकिन बदला जल्दबाजी में नहीं होगा। एक युद्ध बम और गोले से लड़ा जाता है, लेकिन दूसरा युद्ध बुद्धि से। उन्होंने युवाओं से संयम और समझदारी बनाए रखने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बेटों को जितना पढ़ाओ, बेटियों को उससे दोगुना पढ़ाओ। उन्हें ऐसा बनाओ कि कन्यादान की जरूरत ही न पड़े। अगर बेटियों को अच्छे संस्कार और शिक्षा दी जाए तो वह झांसी की रानी, अहिल्याबाई या जीजाबाई जैसी बन सकती हैं। शिवमहापुराण वो टैबलेट है जिससे जीवन के दुख कट जाते हैं। जीवन को मस्त जीने के लिए बचपन में कोई बात दिल में और पचपन में कोई बात दिमाग में नहीं रखनी चाहिए।
श्रद्धालुओं की आस्था ने कथा को बनाया विशेष
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जयपुरवासियों के आंसुओं ने भगवान शिव को छू लिया, इसलिए यह कथा दोबारा शुरू हुई। उन्होंने कहा कि यह कथा किसी व्यक्ति के वश की बात नहीं, इसे जयपुर नरेश गोविंद देव जी स्वयं करवा रहे हैं। उन्होंने आयोजन स्थल पर भारी संख्या में उमड़े भक्तों को देख भावुक होते हुए कहा कि जयपुर की धरती पर कथा को लेकर जो श्रद्धा दिखी है, वह अद्भुत है।
कथा की प्रमुख बातें
बेटियों को ऐसे लड़कों से बचाना चाहिए जो 10 रुपये की चाउमिन, 50 रुपये का पेट्रोल और 60 रुपये का बैलेंस डालकर उन्हें बहकाते हैं। माता-पिता पर विश्वास रखें, उन्हीं को कन्यादान का अवसर दें। युवाओं को संयम और धैर्य रखने की जरूरत है। समाज में शिक्षा और बेटियों की सशक्तता पर जोर देना जरूरी है, बेटों की तुलना में बेटियों को दो गुना पढ़ाओ, बेटियों को इतना सक्षम बनाओ कि उन्हें किसी पर निर्भर न रहना पड़े। अच्छे संस्कार और शिक्षा से बेटिया झांसी की रानी, अहिल्या बाई और जीजाबाई बन सकती हैं।
Hindi News / Jaipur / लव जिहाद पर बोले कथावाचक प्रदीप मिश्रा, 10 रुपए का चाउमिन… 60 का बैलेंस डलवाकर फंसाने वालों से रहें सावधान