जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी आदेश में बताया कि एटीएस-एसओजी ने शिक्षक राजेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी। इसमें बताया कि 20 फरवरी 2024 को कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 के पेपरलीक करने में संलिप्त पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। तब आरोपी को निलम्बित किया गया था। इसके बाद एटीएस-एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह के कार्यालय से 30 मई 2024 को एक और रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई थी।
इसके बाद भांभू व बिश्नोई गैंग से जुड़कर आरोपी पेपर लीक करने में लग गया। आरोपी ने गिरोह के साथ मिलकर स्कूल के स्ट्रांग रूम में रखे कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर परीक्षा से पहले बाहर निकालकर परीक्षार्थियों को पढ़ाया था।
परीक्षा से पहले बहू को भी पढ़ाया पेपर
आरोपी ने एसओजी को पूछताछ में बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा-2021 का हल हुआ प्रश्न पत्र सरगना जगदीश से लेकर बेटे सिद्धार्थ को पढ़ाया था। यह प्रश्न पत्र को आगे फॉरवर्ड भी किया। बेटे का एसआई भर्ती परीक्षा में चयन हो गया था। वहीं परीक्षा से पहले पेपर लेकर बेटा जेईएन भी बन गया, जो पीडब्ल्यूडी में पदस्थ है। सिद्धार्थ की पत्नी विनिता को प्रथम श्रेणी शिक्षक का पेपर परीक्षा से पहले पढ़ाया। विनिता अभी महारानी स्कूल में टीचर है। यह भी पढ़ें