scriptCabinet Meeting : पुजारियों का मानदेय बढ़ाया, मंदिरों में भोगराग की राशि की दुगनी, जानिए और क्या-क्या मिली सौगातें | The amount of Bhograag of temples has been doubled, the honorarium of part-time priests has been increased to Rs 7500 per month | Patrika News
जयपुर

Cabinet Meeting : पुजारियों का मानदेय बढ़ाया, मंदिरों में भोगराग की राशि की दुगनी, जानिए और क्या-क्या मिली सौगातें

Cabinet Meeting : महाकुंभ में हुई राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय । राज्य में और राज्य से बाहर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत

जयपुरFeb 08, 2025 / 08:09 pm

rajesh dixit

CM Bhajanlal Sharma
जयपुर। महाकुम्भ में संगम स्थल पर स्नान के बाद प्रयागराज स्थित राजस्थान मंडपम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। 144 वर्ष के अंतराल पर हो रहे महाकुंभ के दौरान आयोजित इस बैठक में देवस्थान विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।

मंत्रिपरिषद की बैठक में देवस्थान विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के 390 मंदिरों एवं आत्म निर्भर श्रेणी के 203 मंदिरों में सेवा पूजा, भोग, प्रसाद, उत्सव, पोशाक, जल एवं प्रकाश, सुरक्षा संचालन व्यवस्था आदि के लिए भोगराग को दोगुना करते हुए 3 हजार रुपए प्रति मंदिर प्रति माह किए जाने का निर्णय लिया गया। एक और महत्वपूर्ण फैसला करते हुए देवस्थान विभाग में प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्म निर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

देवस्थान विभाग के प्रबंधित एवं नियंत्रित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार के 6 मंदिरों तथा आत्म निर्भर श्रेणी के 26 मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं विकास कार्यों के लिए 101 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। राज्य के बाहर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों का सर्वे करवाते हुए इनकी वास्तविक संख्या पता कर इन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा। जीर्ण-शीर्ण हो चुके ऐसे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इन निर्णयों की स्वीकृति भी मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदान की गई।

Hindi News / Jaipur / Cabinet Meeting : पुजारियों का मानदेय बढ़ाया, मंदिरों में भोगराग की राशि की दुगनी, जानिए और क्या-क्या मिली सौगातें

ट्रेंडिंग वीडियो