scriptराजस्थान में प्रीमियम प्रॉपर्टीज़ की सबसे बड़ी ई-नीलामी 26 मई से, मानसरोवर में 2.71 करोड़ की अमानत राशि तक होगी जमा | The biggest e-auction of premium properties in Rajasthan will start from May 26, security deposit of up to Rs 2.71 crore will be deposited in Mansarovar | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में प्रीमियम प्रॉपर्टीज़ की सबसे बड़ी ई-नीलामी 26 मई से, मानसरोवर में 2.71 करोड़ की अमानत राशि तक होगी जमा

Real Estate Investment Rajasthan: 80 लाख में 2BHK मकान, जयपुर की ई-नीलामी में सपना बन सकता है सच, कोटा के रंगबाड़ी में हाई-वैल्यू प्लॉट पर सबसे बड़ी बोली की तैयारी।

जयपुरMay 23, 2025 / 12:26 pm

rajesh dixit

Rajasthan Housing Board
Rajasthan Housing Board: जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा आयोजित “प्रीमियम प्रॉपर्टीज़ मई 2025 ई-नीलामी” का आयोजन 26 मई से 28 मई 2025 तक किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय ई-नीलामी में कोटा, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी और छोटी वाणिज्यिक प्लॉट्स (Commercial Plots), निर्मित मकान एवं फ्लैट्स को बोली के माध्यम से बेचा जाएगा। नीलामी के लिए आवेदकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

ई-नीलामी के नियम: बोलीदाता रहें सतर्क

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोलीदाता को बोली लगाने से पूर्व सभी शर्तों का गहन अध्ययन करना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की गलत बोली को बाद में संशोधित नहीं किया जाएगा, और ऐसी स्थिति में अमानत राशि (EMD) जब्त कर ली जाएगी। भुगतान की शर्तों की भी विशेष रूप से जांच करना जरूरी बताया गया है।

बड़ी वाणिज्यिक संपत्तियाँ – निवेशकों की पहली पसंद

इस बार की ई-नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा कोटा के रंगबाड़ी क्षेत्र की कमर्शियल प्लॉट संख्या 5-C-2 की हो रही है, जिसकी क्षेत्रफल 1178.92 वर्ग मीटर है और न्यूनतम बोली मूल्य ₹80,000 प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। इस पर 18.86 लाख रुपये की अमानत राशि निर्धारित की गई है।
वहीं जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में स्थित विशाल व्यावसायिक भूखंडों की कीमतें ₹1.80 लाख से लेकर ₹2.16 लाख प्रति वर्ग मीटर तक तय की गई हैं। सबसे बड़ा भूखंड मानसरोवर के सेक्टर VI में स्थित है, जिसकी कुल क्षेत्रफल 6282.01 वर्ग मीटर है और ईएमडी राशि ₹2.71 करोड़ से अधिक है।

यह भी पढ़ें

Housing Scheme: जेडीए आवासीय योजना, 765 भूखण्ड़ों के लिए अब तक मात्र 3,234 आवेदन, लॉटरी 2 जुलाई को

बीकानेर के हनुमानगढ़ में सबसे अधिक संपत्तियाँ सूचीबद्ध

बीकानेर जिले के हनुमानगढ़ क्षेत्र की “नई आरएचबी कॉलोनी (DTO के पास)” से सर्वाधिक संख्या में व्यावसायिक प्लॉट नीलामी में शामिल किए गए हैं। यहाँ एससी, एसटी और सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित प्लॉट्स की अलग-अलग श्रेणियाँ बनाई गई हैं। इनकी कीमतें ₹48,500 से ₹51,000 प्रति वर्ग मीटर के बीच तय की गई हैं।
यहाँ 30 वर्ग मीटर से लेकर 90 वर्ग मीटर तक के अनेक प्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से कई कोने वाले हैं (Corner Plot), जो निवेश की दृष्टि से अधिक लाभकारी माने जाते हैं। छोटे प्लॉट्स के लिए अमानत राशि मात्र ₹15,000 से ₹30,000 के बीच रखी गई है, जिससे मध्यम वर्गीय व्यापारी भी भाग ले सकते हैं।

निर्मित मकानों और फ्लैट्स में भी रुचि

जयपुर की इंदिरा गांधी नगर योजना में निर्मित 2 बीएचके मकानों की नीलामी भी की जा रही है। यहाँ प्रति मकान न्यूनतम बोली ₹80 लाख तय की गई है। प्रत्येक मकान का क्षेत्रफल 128.92 वर्ग मीटर है और इसके लिए ₹1.60 लाख की ईएमडी तय की गई है।
यह भी पढ़ें

सुनहरा मौका: रीको देगा 7100 औद्योगिक भूखण्ड, लॉटरी में बदल सकती है किस्मत, जानिए कब और कैसे करें आवेदन

RERA पंजीकरण और डिजिटल पारदर्शिता की व्यवस्था

प्रत्येक संपत्ति के साथ उसका गूगल लोकेशन, लेआउट प्लान, और RERA नंबर भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे बोलीदाता को अधिकतम पारदर्शिता मिल सके। कई परियोजनाएँ RERA से पंजीकृत हैं तो कुछ को छूट प्राप्त है।

आवासन मंडल की प्रमुख सूची यहां देखें

Premium Property Auction
Premium Property Auction
Premium Property Auction

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में प्रीमियम प्रॉपर्टीज़ की सबसे बड़ी ई-नीलामी 26 मई से, मानसरोवर में 2.71 करोड़ की अमानत राशि तक होगी जमा

ट्रेंडिंग वीडियो