script30 अप्रेल को होगा वृद्धाश्रम का भव्य उद्घाटन, हवन-पूजा के साथ भंडारा भी होगा | Patrika News
जयपुर

30 अप्रेल को होगा वृद्धाश्रम का भव्य उद्घाटन, हवन-पूजा के साथ भंडारा भी होगा

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बाबा खेतानाथ लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित रानी होडा माजरी रोड नीमराना स्थित वृद्धाश्रम का उद्घाटन समारोह 30 अप्रेल को बड़े धूमधाम और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा। प्रातः 11 बजे से हवन-यज्ञ, पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की जाएगी।

जयपुरApr 28, 2025 / 10:03 am

Mohan Murari

– बाबा खेतानाथ लोक कल्याण ट्रस्ट ने बनवाया है यह आश्रम

– सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बाबा खेतानाथ लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित रानी होडा माजरी रोड नीमराना स्थित वृद्धाश्रम का उद्घाटन समारोह 30 अप्रेल को बड़े धूमधाम और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा। प्रातः 11 बजे से हवन-यज्ञ, पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की जाएगी। आश्रम के महंत शंकरनाथ ने बताया कि वर्तमान समय में समाज में बुजुर्गों के सम्मान में आई गिरावट को देखते हुए इस भव्य वृद्धाश्रम का निर्माण कराया गया है। बुजुर्गों को उनके जीवन के संध्याकाल में सम्मान और उचित देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से करीब ढाई बीघा भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वृद्धाश्रम तैयार किया गया है।
वृद्धाश्रम में 15 कमरों का निर्माण किया गया है जिनमें प्रत्येक में तीन आरामदायक शैय्याएं, अटैच शौचालय व स्नानघर की सुविधा है। साथ ही 28 वृद्धजनों के लिए वातानुकूलित डायनिंग हॉल, रसोईघर, स्वास्थ्य सेवाओं हेतु डिस्पेंसरी रूम, सुरक्षा गार्ड रूम, कार्यालय व सुंदर पार्क भी बनाया गया है। इस निर्माण में क्षेत्र के भामाशाहों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उद्घाटन समारोह में संतों के सानिध्य में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा के प्रसिद्ध गायक नरदेव बेनीवाल, कंचन यादव, मनोज चौधरी और संजय पटेल एंड पार्टी द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Hindi News / Jaipur / 30 अप्रेल को होगा वृद्धाश्रम का भव्य उद्घाटन, हवन-पूजा के साथ भंडारा भी होगा

ट्रेंडिंग वीडियो