scriptअवैध बांग्लादेशियों से बढ़ रही समस्या का भी होगा समाधान, वीजा को बनाया जाएगा सरल | The growing problem of illegal Bangladeshis will also be solved, visa will be made simpler | Patrika News
जयपुर

अवैध बांग्लादेशियों से बढ़ रही समस्या का भी होगा समाधान, वीजा को बनाया जाएगा सरल

visa simplification: देवनानी ने विदेश मंत्री को बताया कि वीजा को सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हाल ही उनकी जापान यात्रा के दौरान भारतीयों ने जापान में वीजा में आ रही तकनीकी समस्याओं का जिक्र किया था।

जयपुरDec 20, 2024 / 02:31 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अजमेर के पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केन्द्र को पासपोर्ट सेवा केन्द्र में क्रमोन्नत किए जाने, बांग्लादेश में हिन्दुओं के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार, अजमेर में बढ़ते बांग्लादेशियों से बन रही समस्याओं से निजात दिलाने और वीजा के सरलीकरण किए जाने का अनुरोध किया।

संबंधित खबरें

अजमेर से विदेश जाने वालों की संख्या अधिक

देवनानी ने जयशंकर को बताया कि अजमेर एतिहासिक और आध्यात्मिक दृष्टि से समृद्ध है। पुष्कर तीर्थ, सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, एएसआई स्मारकों, किशनगढ़ में उच्च श्रेणी की संगमरमर की खदानों और अजमेर क्षेत्र के एनआरआई समुदाय के कारण अजमेर ने विश्व के पर्यटन मानचित्र पर गौरवपूर्ण स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि अजमेर स्थित वर्तमान डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र में प्रतिदिन 80 औसत बुकिंग होती है, जिन्हें न्यूनतम 20 दिन का प्रतीक्षा समय दिया जाता है। जो कार्य की अधिकता के कारण लगभग 60 दिन तक बढ़ जाता है। अजमेर से विदेशों में जाने वाले लोगों की संख्या अधिक है।

अवैध बांग्लालदेशियों से अजमेर में बढ़ रही समस्या का भी होगा समाधान

देवनानी ने विदेश मंत्री से बांग्लादेश में हिन्दुओं के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। देवनानी ने अजमेर में अवैध बांग्लादेशियों से बढ़ रही समस्याओं के समाधान का मार्ग भी निकालने का विदेश मंत्री से आग्रह किया।

वीजा को बनाया जाएगा सरल

देवनानी ने विदेश मंत्री को बताया कि वीजा को सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हाल ही उनकी जापान यात्रा के दौरान भारतीयों ने जापान में वीजा में आ रही तकनीकी समस्याओं का जिक्र किया था।

Hindi News / Jaipur / अवैध बांग्लादेशियों से बढ़ रही समस्या का भी होगा समाधान, वीजा को बनाया जाएगा सरल

ट्रेंडिंग वीडियो