बीती रात राजधानी जयपुर समेत ज्यादातर शहरों में पारा सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई लेकिन अब भी सुबह शाम में गुलाबी ठंडक महसूस हो रही है। राजधानी जयपुर में बीती रात पारा 20.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा है लेकिन शहरवासियों को अब भी सुबह शाम में मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है। शेखावाटी अंचल में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ।
मौसम में आए बदलाव और पारे में उतार चढ़ाव रहने से लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। खांसी, जुकाम, बुखार जैसी संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या में इन दिनों बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। मौसम ठंडा गर्म होने पर थोड़ी सी लापरवाही लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। चिकित्सकों ने मौसम में आए बदलाव पर लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।