scriptRajasthan Weather: रात में फिर पारे ने लिया ‘यू-टर्न’…कल से मौसम बदलेगा करवट | The mercury took a 'U-turn' again at night... the weather will change from tomorrow | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: रात में फिर पारे ने लिया ‘यू-टर्न’…कल से मौसम बदलेगा करवट

मौसम में लगातार हो रहा बदलाव लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है, मौसम विभाग ने कल से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और पारे में बढ़ोतरी होने की जताई संभावना

जयपुरMar 21, 2025 / 10:14 am

anand yadav

Rajasthan weather alert
जयपुर। हिमालय तराई क्षेत्र समेत जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम ए​क्टिव हो रहा है। जिसके असर से प्रदेश के मैदानी इलाकोंम में दिन और रात में गर्मी के तेवर फिलहाल सुस्त हैं। बीती रात फिर से कई शहरों में पारा दो तीन डिग्री तक लुढ़क कर सामान्य से अधिक दर्ज हुआ लेकिन फिर भी गुलाबी सर्दी का असर महसूस किया गया। मौसम​ विभाग अब विंड पैटर्न में आंशिक बदलाव होने पर अगले 24 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
रात में पारा औसत से ज्यादा फिर भी मौसम सर्द
बीती रात राजधानी जयपुर समेत ज्यादातर शहरों में पारा सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई लेकिन अब भी सुबह शाम में गुलाबी ठंडक महसूस हो रही है। राजधानी जयपुर में बीती रात पारा 20.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा है लेकिन शहरवासियों को अब भी सुबह शाम में मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है। शेखावाटी अंचल में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ।
कहां कितना न्यूनतम तापमान

बीती रात अजमेर 19.5, अलवर 19.2, बाड़मेर 22.2, भीलवाड़ा 20.2, बीकानेर 19.8, चित्तौड़गढ़ 18.9, चूरू 17.2, जैसलमेर 20.2, कोटा 19.2, फलोदी 23.8, पिलानी 15.0, सीकर 17.0, श्रीगंगानगर 16.6 और डबोक में 21.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसमी बीमारियों के बढ़े मरीज
मौसम में आए बदलाव और पारे में उतार चढ़ाव रहने से लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। खांसी, जुकाम, बुखार जैसी संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या में इन दिनों बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। मौसम ठंडा गर्म होने पर थोड़ी सी लापरवाही लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। ​चिकित्सकों ने मौसम में आए बदलाव पर लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: रात में फिर पारे ने लिया ‘यू-टर्न’…कल से मौसम बदलेगा करवट

ट्रेंडिंग वीडियो