scriptअनियंत्रित होकर पलटी मिनी बस, गाड़ी के शीशे तोड़कर सत्संग भवन जा रहे सेवादारों को निकाला बाहर | The mini bus overturned after going out of control, the volunteers going to the Satsang Bhawan were taken out after breaking the glass of the vehicle | Patrika News
जयपुर

अनियंत्रित होकर पलटी मिनी बस, गाड़ी के शीशे तोड़कर सत्संग भवन जा रहे सेवादारों को निकाला बाहर

सड़क के बीच गड्ढा व घुमाव की वजह से चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास मौजूद लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर सेवादारों को बाहर निकाला। इस दौरान चीख-पुकार मच गई।

जयपुरJan 15, 2025 / 10:59 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: जगतपुरा महल रोड से वाटिका की ओर जा रही मिनी बस अचानक गड्ढे में गिरने से असतुंलित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस में सवार राधास्वामी सत्संग भवन जा रहे 14 सेवादार घायल हो गए। जिनको महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली।
कांस्टेबल शिवनारायण ने बताया कि मंगलवार सुबह सड़क के बीच गड्ढा व घुमाव की वजह से चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास मौजूद लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर सेवादारों को बाहर निकाला। इस दौरान चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि टोक रोड स्थित बीलवा में राधास्वामी सत्संग भवन में सत्संग का आयोजन चल रहा है। जिसमें सेवादारों की भीड़ जुट रही है। मिनी बस में सवार सेवादार भी कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें

छत पर पतंग उड़ा रही महिलाओं पर कमेंट पास करने लगे शराबी, रोका तो बोतल फोड़कर पेट में घुसा दी

एयरबैग खुलने से कार सवार बाल-बाल बचे, बाइक सवार गम्भीर घायल

जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनपुरा पुलिया के समीप मंगलवार दोपहर कट पर दौसा की ओर से तेजगति से आ रही कार ने रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी, इससे बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया। कार भी असंतुलित होकर डिवाइडर कूदकर एक दुकान से टकरा गई, गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार लोगों को गम्भीर चोटें नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर को एक कार तेजगति में दौसा से जयपुर की ओर जा रही थी। वहीं बस्सी उपखण्ड के भटेरी निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग नाथूलाल शर्मा बाइक से रोड क्रॉस कर कट पार कर रहा था। इस दौरान कार से बाइक टकरा गई तो बाइक सवार तो गम्भीर रूप से घायल हो गया, लेकिन कार चालक ने भी संतुलन खो दिया और कार कट पर डिवाइडर कूदकर दुकानों से टकरा कर तिरछी हो गई। कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार लोगों के अधिक चोट नहीं आई।
यह भी पढ़ें

UP के चारधाम तीर्थयात्रियों की बस राजस्थान में पलटी, मच गई अफरा-तफरी, 35 घायल

बाइक उछल पर डिवाइडर पर गिरी


कार की टक्कर से बाइक उछल कर हाईवे पर डिवाइडर पर गिर गई तो उस पर सवार काफी दूर जाकर गिरा। वहीं कार भी डिवाइडर कूद कर सर्विस रोड क्रॉस कर दुकानों से जाकर टकरा गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार दुकानों से टकराई तो धमाके की आवाज सुनाई दी।

Hindi News / Jaipur / अनियंत्रित होकर पलटी मिनी बस, गाड़ी के शीशे तोड़कर सत्संग भवन जा रहे सेवादारों को निकाला बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो