उत्तर कुंजी पर आपत्ति के लिए मिलेगा 15 दिन का समय
रीट 2024 की उत्तर कुंजी 25 मार्च तक जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 15 दिनों का समय निर्धारित किया गया है। ओएमआर शीट की स्कैनिंग का 90त्न कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।रीट-2022 का परिणाम आया था 66 दिन में
रीट-2022 का परिणाम 66 दिन में आया था। इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यह रेकॉर्ड का तोडऩा चाहता है। वह चाहता है कि इस बार परिणाम जल्द जारी हो। लेकिन परीक्षा के एक माह के अंदर आंसर की जारी होने और अगले 15 दिन तक उस पर आपत्तियां लेने से उम्मीद कम ही नजर आती है।रीट परीक्षा के लिए 15.64 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 13.72 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।