scriptजयपुर एयरपोर्ट पर मचा हंगामा, पहुंच गए थे यात्री, तभी फ्लाइट को अचानक कर दिया गया रद्द | There was a ruckus at Jaipur airport, passengers had reached, then the flight was cancelled | Patrika News
जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर मचा हंगामा, पहुंच गए थे यात्री, तभी फ्लाइट को अचानक कर दिया गया रद्द

यात्री सुबह 3 से 4 बजे के बीच अपने निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गई।

जयपुरMay 23, 2025 / 11:33 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह यात्रियों को एक बार फिर मिस मैनेजमेंट का सामना करना पड़ा। पुणे जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-1077 को अचानक रद्द कर दिया गया, जिसकी पूर्व में किसी भी यात्री को जानकारी नहीं दी गई थी। यात्री सुबह 3 से 4 बजे के बीच अपने निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गई।

संबंधित खबरें

इससे नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर विरोध और हंगामा किया। उनका कहना था कि फ्लाइट रद्द करनी थी तो कम से कम एक मैसेज के माध्यम से या कॉल करके सूचना देनी चाहिए थी, जिससे लोग समय और संसाधनों की बर्बादी से बच सकते थे। कई यात्रियों ने कहा कि उनके व्यवसायिक या पारिवारिक काम बहुत जरूरी थे, लेकिन फ्लाइट रद्द होने से उनकी योजनाएं बिगड़ गईं।
स्पाइसजेट की यह फ्लाइट नियमित रूप से जयपुर से पुणे जाती है, लेकिन आज बिना किसी पूर्व सूचना या कारण के इसे रद्द कर दिया गया। यात्रियों को जब एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जानकारी दी गई, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
इसके साथ ही जयपुर से बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 ई -498 भी आज निर्धारित समय से 1 घंटा 40 मिनट की देरी से रवाना हुई। यह फ्लाइट सुबह 9:05 बजे उड़ान भरती है, लेकिन आज यह 10:45 बजे रवाना हुई। इस देरी से भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर इन दिनों फ्लाइट रद्द होने और देरी से उड़ान भरने की घटनाएं आम होती जा रही हैं। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट पर मचा हंगामा, पहुंच गए थे यात्री, तभी फ्लाइट को अचानक कर दिया गया रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो