scriptExam Update : राजस्थान में आगामी दो महीनों में होंगी 10 बड़ी भर्तियां, जानिए कब-कब और किस पद के लिए होगी परीक्षा | There will be 10 big recruitments in Rajasthan in the next two months, know when and for which post the exam will be held | Patrika News
जयपुर

Exam Update : राजस्थान में आगामी दो महीनों में होंगी 10 बड़ी भर्तियां, जानिए कब-कब और किस पद के लिए होगी परीक्षा

RSMSSB exam schedule: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार मई और जून माह में विभिन्न विभागों की करीब 10 बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

जयपुरApr 15, 2025 / 12:15 pm

rajesh dixit

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan competitive exams: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार मई और जून माह में विभिन्न विभागों की करीब 10 बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं विभिन्न संविदा पदों के लिए होंगी, जिनमें ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर, सोशल वर्कर, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फार्मा असिस्टेंट और फीमेल हेल्थ वर्कर जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 11 मई 2025 को पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा होगी, जो कि CET के अंतर्गत आती है। इसके बाद 18 मई को कंप्यूटर सहायक पद परीक्षा प्रस्तावित है। इसके बाद जून महीने में लगातार 6 दिन विभिन्न संविदा पदों की 8 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें 2 जून से 6 जून तक प्रतिदिन अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें

Govt Job: अप्रेल में राजस्थान में 10 वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सरकारी नौकरियों की बहार, जानें 5 भर्तियों की डिटेल

इन परीक्षाओं के आयोजन से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में कर्मचारियों की तैनाती शीघ्र हो सकेगी। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम में परीक्षा की तिथि के साथ-साथ संभावित मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि भी दी गई है, जिससे अभ्यर्थी पहले से अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकें।
RSMSSB exam schedule
आगामी 10 प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची (मई-जून 2025)

क्रमपरीक्षा का नामपरीक्षा तिथिमोडसंभावित मेरिट लिस्ट तिथि
1पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 202511-05-2025ऑफलाइन11-08-2025
2कनिष्ठ तकनीकी सहायक (संविदा) भर्ती परीक्षा 202418-05-2025ऑफलाइन18-10-2025
3ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर (संविदा)02-06-2025ऑफलाइन/CBT13-11-2025
4सोशल वर्कर (संविदा)02-06-2025ऑफलाइन/CBT
5हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर (संविदा)03-06-2025ऑफलाइन/CBT
6सीनियर काउंसलर (संविदा)03-06-2025ऑफलाइन/CBT
7डाटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा)04-06-2025ऑफलाइन/CBT
8फार्मा असिस्टेंट (संविदा)05-06-2025ऑफलाइन/CBT
9फीमेल हेल्थ वर्कर (संविदा)05-06-2025ऑफलाइन/CBT
10कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) (संविदा)06-06-2025ऑफलाइन/CBT
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी को व्यवस्थित करें और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम जानकारी पर ध्यान बनाए रखें।

Hindi News / Jaipur / Exam Update : राजस्थान में आगामी दो महीनों में होंगी 10 बड़ी भर्तियां, जानिए कब-कब और किस पद के लिए होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो