बुक बैंक शुरू हो तो मिले राहतइस समस्या के समाधान के लिए अभिभावकों ने भी छोटे समूह बनाकर बुक बैंक शुरू किए हैं। इसके अलावा शहर में कुछ स्कूल भी छोटे स्तर पर यह योजना चला रहे हैं। ऐसे में सरकार और निजी स्कूलों की ओर से बड़े स्तर पर बुक बैंक शुरू करने की जरूरत है। इसका फायदा यह होगा कि पुरानी कक्षा की किताब विद्यार्थियों से वापस ली जा सकेगी और अगली कक्षा की किताबें उन्हें नि:शुल्क मिलेंगी। स्कूल संचालकों की यह पहल लाखों अभिभावकों के लिए सौगात साबित होगी। खास बात है कि अमरीका जैसे विकसित देश में पहले से ही बुक बैंक मॉडल अपनाया जा रहा है। वहां इसी प्रकार अभिभावकों की मदद की जा रही है।अभिभावकों ने यों बयां की पीड़ा
1. गोपालपुरा निवासी रुचि अग्रवाल ने बताया कि एक निजी स्कूल की ओर से दबाव बनाया जा रहा है कि स्कूल से ही नई किताबें खरीदी जाएं। उनके अनुसार पिछले साल पुरानी किताब खरीदी थी। लेकिन इस बार स्कूल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि पुरानी किताबें नहीं चलेंगी।
2. चित्रकूट निवासी सागर सिंह ने बताया कि बेटे के स्कूल से निर्देश मिले हैं कि निर्धारित दुकान से ही किताबें ली जाएं। उन्होंने बताया कि बाजार में दूसरी दुकानों पर पता किया लेकिन किताबें नहीं मिलीं। ऐसे में अब स्कूल की दुकान से ही पुस्तक खरीदने की मजबूरी है।
10 हजार तक का किताबों का एक सैट- 50 से अधिक बड़े स्कूल हैं जयपुर शहर में सीबीएसई के- 7 से 10 हजार रुपए तक किताबों का एक सैट आ रहा है- 20 हजार तक भार पड़ रहा है दो बच्चे होने पर- 8 वीं तक कक्षाओं की पुस्तकों को अपने हिसाब से लागू करते स्कूलकिताबों के काउंटर…पर कार्रवाई नहीं
स्कूलों की ओर से परिसर में ही किताबों के काउंटर खोल दिए जाते हैं। यहीं से किताबें लेने का दबाव बनाया जाता है। बाजार से खरीदने पर किताब को मान्य नहीं किया जाता। रेट भी अधिक वसूली जाती है। शिक्षा विभाग और सीबीएसई ने स्कूलों में ऐसे काउंटर खोलने पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता।