scriptRajasthan Crime News: व्यापार में हुआ घाटा तो मुंहबोले भाई ने रची खौफनाक साजिश, बूंदी से जयपुर बुलाए थे बदमाश | Three accused arrested in the case of robbery and murder of woman in Vidyadhar Nagar | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Crime News: व्यापार में हुआ घाटा तो मुंहबोले भाई ने रची खौफनाक साजिश, बूंदी से जयपुर बुलाए थे बदमाश

Rajasthan Crime News: पुलिस ने महिला की हत्या और लूट के मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड ने पूछताछ में हैरान कर देने वाला खुलासा किया।

जयपुरJan 18, 2025 / 09:03 am

Anil Prajapat

Rajasthan Crime News: जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने महिला की हत्या और लूट के मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य को मेहंदवास टोंक से हिरासत में लिया है।
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि मास्टरमाइंड गोपाल शर्मा निवासी सी-ब्लॉक पुराना विद्याधर नगर, बजरंग लाल निवासी शास्त्री नगर और दीन मोहम्मद निवासी विद्याधर नगर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बूंदी निवासी लक्की और शाहरुख अंसारी को हिरासत में लिया गया है।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में बदमाश वारदात से पहले इलाके में पैदल घूमते और किसी से फोन पर बात करते दिखाई दिए। संदेह के आधार पर दीन मोहम्मद को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने साजिश का खुलासा कर दिया। इसके बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा गया।

पुलिस से बचने के चक्कर में भागते हुए दो बदमाशों के टूटे पैर

एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि गोपाल शर्मा को व्यापार में घाटा हुआ था। इसी कारण गोपाल ने बजरंग लाल और दीन मोहम्मद के साथ मिलकर करीब एक साल पहले ही लूट की साजिश रच ली।
यह भी पढ़ें

दौसा में हाईवे पर बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े 50 लाख की लूट

इसके लिए उन्होंने लूट की रकम में हिस्सा देने का लालच देकर बूंदी से लक्की और शाहरुख को वारदात के लिए बुलवाया। ये दोनों पहले दीन मोहम्मद के साथ चूडिय़ों का काम कर चुके थे।
पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस से भाग रहे लक्की और शाहरुख को टोंक के मेहंदवास इलाके से पकड़ा। इस दौरान पुलिस से बचने के चक्कर में लक्की व शाहरुख के पैरों में चोट लग गई, इनका कांवटिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, लूटे गए माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें

42 साल की प्रेमिका के लिए 27 साल के प्रेमी ने 52 साल के पति को निर्वस्त्र कर नाक-गला काट दिया

यह है मामला

साजिश के तहत बूंदी से आए दोनों बदमाश 16 जनवरी की दोपहर में सरोज देवी के घर पहुंचे, इस दौरान वह अकेली थी। बदमाशों ने सरोज को बेहोश करने के इरादे से हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।
इससे महिला की दम घुटने से मौत हो गई। महिला को बेहोश समझकर बदमाश घर से सवा दो लाख रुपए और सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए। वारदात का मास्टरमाइंड गोपाल शर्मा, मृतका सरोज देवी की देवरानी का मुंह बोला भाई है, उसे घर-परिवार की पूरी जानकारी थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Crime News: व्यापार में हुआ घाटा तो मुंहबोले भाई ने रची खौफनाक साजिश, बूंदी से जयपुर बुलाए थे बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो