National Highway: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का राजस्थान को बड़ा तोहफा, बनेंगे 21 नेशनल हाईवे, खर्च होंगे 5000 करोड़
National Highway News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। मंत्रालय ने 21 नेशनल हाईवे परियोजनाओं को स्वीकृति दी है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया है कि प्रदेश में 21 नेशनल हाईवे परियोजनाओं के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लगभग पांच हजार करोड़ रुपए की लागत की नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।
दिया कुमारी ने बताया कि राज्य योजना में सड़कों के लिए 17,384 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत नागौर नेत्रा सड़क के चार लेन का कार्य, रायपुर जस्साखेड़ा, गंगापुर सिटी बाईपास, करौली बाईपास सहित विभिन्न सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कराया जाएगा। इसके साथ ही दुर्घटना सम्भावित 13 ब्लैक स्पॉट के सुधार का कार्य भी कराया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का इस स्वीकृति के लिए आभार जताया।
विकास के नए प्रतिमान स्थापित
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रही है। गत वर्ष में राज्य योजना में सड़क, पुल, आरओबी, आरयूबी निर्माण के लिए 12,620 करोड़ रुपए व्यय किए गए, जो कि अब तक का सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सड़क विकास के बजट में ऐतिहासिक वृद्धि करते हुए 17,384 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। गौरलतब है कि राज्य योजना में ग्रामीण सड़क, वृहद् जिला सड़क (एमडीआर), स्टेट हाईवे सहित विभिन्न निर्माण कराए जाते हैं।
यह वीडियो भी देखें केंद्रीय सड़क आधारभूत निधि से प्रदेश में गत वर्ष में लगभग 1300 करोड़ की लागत की सड़कों का निर्माण कराया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयासों एवं प्रभावी मॉनिटरिंग से सीआरआईएफ में पूर्व के वर्षों में संचयी राशि में से राशि प्राप्त करते हुए अब तक की सर्वाधिक राशि गत वर्ष में खर्च की गई है।