जयपुर में आ रहे रोजाना एक से डेढ़ लाख गुलाब
जयपुर शहर में 95 फीसदी गुलाब बेंगलुरु व पुणे से आ रहे हैं। इन दिनों वेलेंटाइन डे को लेकर बेंगलुरु व पुणे से गुलाब विदेशों में एक्सपोर्ट हो रहा है। फूल विक्रेताओं के अनुसार, एक से 15 फरवरी तक गुलाब विदेशों में एक्सपोर्ट होता है, खासकर दुबई, श्रीलंका, वर्मा जैसे पड़ोसी देशों में गुलाब जा रहा है। इसका असर गुलाब की कीमतों पर पड़ा है, जिससे गुलाब 25 से 30 रुपए में बिक रहा है। इस जानकारी के बाद से लड़के लड़कियों में थोड़ी सी मायूसी छा गई है। शहर में रोजाना एक से डेढ़ लाख गुलाब आ रहे हैं।देशी गुलाब की खपत भी बढ़ी
वेलेंटाइन डे वीक के साथ ही शादी-ब्याह का सीजन होने से देशी गुलाब भी शहर में खूब बिक रहा है। इनदिनों शहर में देशी गुलाब की खपत भी बढ़ी है, जयपुर में देशी गुलाब जमवारामगढ़, चौमूं सहित जयपुर के आस-पास के कस्बों के अलावा टोंक व कोटा आदि जगहों से आ रहा है। फूल विक्रेताओं के अनुसार, शहर में एक हजार से अधिक फूलों की दुकानें है, जिन पर रोजाना 150 से 200 क्विंटल फूलों की खपत हो रही है।Valentine Week : बदलते दौर में AI बना लव गुरु, युवाओं में बढ़ा एआइ जनरेटेड लेटर्स का क्रेज
15 फरवरी तक एक्सपोर्ट
एक से 15 फरवरी तक के लिए गुलाब का एक्सपोर्ट खुल जाता है। बेंगलुरु और पुणे से विदेशों में गुलाब जाता है, जिसके कारण फूल दो-गुना तक महंगे हो गए हैं। इन दिनों देशी गुलाब की खपत भी बढ़ जाती है, शहर में रोजाना 200 क्विंटल गुलाब व गेंदा की खपत हो रही है।बाबूलाल माली, अध्यक्ष, फ्लावर डेकोरेशन एसोसिएशन