रामगंजमंडी में पांच घंटे में साढ़े सात इंच बरसात
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में गुरुवार को कोटा जिले के रामगंजमंडी, खैराबाद, कुदायला में करीब पांच घंटे में साढ़े सात इंच बरसात दर्ज की गई। इससे सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया तो जीएसएस में पानी भरने से बिजली आपूर्ति छह घंटे से अधिक समय तक बंद रही।शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक प्रभावी रहेगा यह तंत्र
मौसम केन्द्र के अनुसार बिहार के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर अवदाब में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 48 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढ़ने की आशंका है। यह तंत्र शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक प्रभावी रहेगा।20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना
मौसम केन्द्र के अनुसार जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की आशंका है। राज्य में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है।प्रमुख बांधों की स्थिति
बांध – क्षमता – वर्तमान भरावराणाप्रताप – 352.81 – 351.92
कोटा बैराज – 260.30 – 259.80
जवाहर सागर – 298.70 – 296.60
माही बजाज – 281.50 – 276.40
बीसलपुर – 315.50 – 314.32
पार्वती – 223.41 – 222.70
जवाई – 18.67 – 7.24
मेजा – 9.14 – 3.10
जाखम – 31.0 – 16.30
सोम कमला अंबा – 13.0 – 8.65
राजसमंद – 9.15 – 4.70
(आंकड़े आरएल. मीटर में)