scriptWeather Update : राजस्थान में अब चलेगी हीटवेव, जानें 5-6-7 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम | Weather Update Mausam Vibhag Alert Rajasthan Prevail Heat Wave know what Weather on 5-6-7 April | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में अब चलेगी हीटवेव, जानें 5-6-7 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग का नया अपडेट है कि राजस्थान में अब मौसम बदलेगा। प्रदेश में अब हीटवेव चलाने की संभावना जताई गई है। जानें 5-6-7 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम?

जयपुरApr 04, 2025 / 03:01 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Mausam Vibhag Alert Rajasthan Prevail Heat Wave know what Weather on 5-6-7 April
Weather Update : राजस्थान में अब मौसम फिर बदलने जा रहा है। अप्रेल का पहला सप्ताह चल रहा है। प्रदेश में हीटवेव चलाने की संभावना जताई जा रही है। 5-6-7 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम? तो मौसम विभाग का Prediction है कि 5-6-7 अप्रेल इन तीनों दिनों मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा और दक्षिणी पश्चिमी हिस्सों में हीटवेव चलने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 6 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है तो 7 अप्रैल को जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा बीकानेर, जोधपुर और भीलवाड़ा जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है।

राजस्थान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान के जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन दर्ज किया गया। बाकी शेष राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। राजस्थान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज 08.30 IST पर दर्ज प्रेक्षण
के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 17 से 59 फीसदी के मध्य दर्ज की गई है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में अब चलेगी हीटवेव, जानें 5-6-7 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो