30-40 KMPH की रफ्तार से चली हवा
बुधवार शाम को अंधड़ के साथ हुई हल्की बारिश से इससे पिछले कई दिनोें से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली। इससे दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आई। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इस दौरान सड़क पर तेज धूल से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।13 अप्रेल तक रहेगा असर
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आने 13 अप्रेल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। गुरुवार से आंधी-अंधड़ की गतिविधियों में बढ़ोतरी होेगी। पूरे राजस्थान में इसका असर देखने को मिलेगा। इससे राज्य में हीटवेव का प्रभाव कम होगा।RGHS Update : निजी अस्पतालों में 2000 रुपए से अधिक की दवा पर लगाई रोक, मरीज परेशान
जिला – तापमानबाड़मेर 44.3
जैसलमेर 43.6
चित्तौड़गढ़ 43.3
चूरू 43.5
बीकानेर 43.4
कोटा 43.2
जोधपुर 43.1
जयपुर 43.0
अलवर 43.0
जोधपुर 42.8
(डिग्री सेल्सियस में)