scriptWeather Update : जयपुर-बीकानेर से गुजर रही है मानसून की ट्रफ लाइन, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 9 जिलों में होगी अंधड़ संग बारिश! IMD का डबल अलर्ट | Weather Update Monsoon trough line passing through Jaipur-Bikaner in short while Rajasthan in these 9 Districts Rain with Thunderstorm IMD Double Alert | Patrika News
जयपुर

Weather Update : जयपुर-बीकानेर से गुजर रही है मानसून की ट्रफ लाइन, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 9 जिलों में होगी अंधड़ संग बारिश! IMD का डबल अलर्ट

Weather Update : राजस्थान के 9 जिलों के लिए मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। थोड़ी देर में इन 9 जिलों में अंधड़ संग बारिश होने की संभावना जताई गई है।

जयपुरJul 05, 2025 / 09:06 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Monsoon trough line passing through Jaipur-Bikaner in short while Rajasthan in these 9 Districts Rain with Thunderstorm IMD Double Alert

फाइल फोटो पत्रिका

Weather Update : राजस्थान में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 9 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के 3 जिलों में आरेंज व 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज थोड़ी देर में टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम व एक दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली व कहीं कहीं 30-40 KMPH की गति से तेज हवा चलने की भी संभावना है।

छह जिलों के येलो अलर्ट जारी

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के Prediction के अनुसार करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली व कहीं कहीं पर तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 20-30 KMPH रहने की संभावना है।

आने वाले दो से तीन दिन कोटा, उदयपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आने वाले दो से तीन दिन कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान समय में जयपुर, बीकानेर से होकर गुजर रही है। इससे भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा।

अब तक 135 फीसदी ज्यादा बारिश हुई

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को जालोर, जैसलमेर, सीकर, वनस्थली, पाली समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। राज्य में इस बार मानसून सीजन में अब तक 135 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।

जयपुर में आज तेज बारिश का अलर्ट

दिनभर उमस के बाद शुक्रवार को जयपुर के कुछ इलाकों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। मानसरोवर, सीकर रोड, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड पर दोपहर बाद बारिश हुई। शाम को काली घटाएं छाने के साथ ही ठंडी हवा चली लेकिन बादलों के बरसने का इंतजार जयपुरवासियों को रहा। अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में जयपुर में 3.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। शनिवार को तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : जयपुर-बीकानेर से गुजर रही है मानसून की ट्रफ लाइन, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 9 जिलों में होगी अंधड़ संग बारिश! IMD का डबल अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो