scriptWeather Update: राजस्थान में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, एक मई को आंधी-तूफान का अलर्ट! | Weather Update: Weather is going to change in Rajasthan, storm alert on May 1! | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, एक मई को आंधी-तूफान का अलर्ट!

Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ करेगा एंट्री, प्रदेश में आंधी-बारिश से बढ़ेगा रोमांच, भीषण गर्मी से राहत की बौछार! जानिए किन जिलों में होगी तेज बारिश।

जयपुरApr 30, 2025 / 04:15 pm

rajesh dixit

Heatwave Relief: जयपुर। भीषण गर्मी से झुलस रहे राजस्थान को जल्द राहत मिलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में 1 मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज बदलने वाला है। एक मई से प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी, तेज़ हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की गतिविधियाँ शुरू हो सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार एक मई को एक नए प​श्चिम विक्षोम के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, तेज झोंकेदार हवाएं, अंधड़ तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलने की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें

Holiday: कल रहेगी बल्ले-बल्ले, छुट्टी भी मिलेगी और साथ में वेतन भी नहीं कटेगा


वहीं, 2 से 3 मई के दौरान हवाओं की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इस परिवर्तन से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आएगी, जिससे लोगों को लू से राहत मिलेगी। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में पिछले 24 घंटों में तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया, लेकिन अब गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, एक मई को आंधी-तूफान का अलर्ट!

ट्रेंडिंग वीडियो