scriptWeather Update Rajasthan: उत्तरी हवा से लौटी सर्दी… शीतलहर से रात में सहमा पारा | Weather Update: Winter returned with northern wind… Temperatures fell at night due to cold wave | Patrika News
जयपुर

Weather Update Rajasthan: उत्तरी हवा से लौटी सर्दी… शीतलहर से रात में सहमा पारा

प्रदेश में उत्तरी हवा के असर से रात में लुढ़का पारा। अगले सप्ताह से सर्दी के तेवर नर्म रहने की संभावना।

जयपुरFeb 07, 2025 / 10:44 am

anand yadav

Weather Update: फरवरी के पहले हफ्ते में ही टूटा गर्मी का 10 साल का रिकॉर्ड, पारा 35 डिग्री पार
जयपुर। हिमालय तराई क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के असर से प्रदेश तक पहुंच रही सर्द हवा के साथ सर्दी लौट रही है। सर्द हवा के कारण दिन में धूप की तपिश भी कम रही है तो सुबह शाम में शीतलहर चलने पर मौसम सर्द हो चला है। जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज होने पर सर्दी का जोर रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान जताया है।
यह भी पढ़ें

वसंत में मौसम का डबल अटैक,दिन में धूप की तपिश… सुबह शाम में ठिठुरन

सर्द हवा से सहमा पारा

प्रदेश में बीती रात 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली उत्तरी हवा के असर से रात में तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड हुआ। शेखावाटी अंचल के फतेहपुर कस्बे में 2.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। करौली 3.8, लूणकरणसर 4.6, माउंटआबू 4.0, अंता बारां 5.7, पिलानी 6.4, चूरू 5.6, दौसा 5.6, संगरिया 6.6, वनस्थली 6.1, भीलवाड़ा 6.2, चित्तौड़गढ़ 6.4 सीकर 7.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहे।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल मीणा बोले, सरकार मेरी जासूसी कर रही, फोन टैप हो रहा, मैं डरता नहीं

पश्चिम में पारे का मिजाज गर्म
जयपुर समेत प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बीती रात पारा दहाई अंक से आगे दर्ज हुआ। हालांकि रात में पारा सामान्य से कम रहा जिसके चलते मौसम का मिजाज सर्द बना रहा। जयपुर में आज सुबह करीब 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से बही उत्तरी हवा के असर से मौसम सर्द रहा। जयपुर में 10.8, अजमेर 10.7, अलवर 10.8, कोटा 9.2, डूंगरपुर 12.0, प्रतापगढ़ 10.5, बाड़मेर 12.2, जैसलमेर 10.8, जोधपुर 11.3, फलोदी 11.2, बीकानेर 9.4 और श्रीगंगानगर में 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update Rajasthan: उत्तरी हवा से लौटी सर्दी… शीतलहर से रात में सहमा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो