scriptजयपुर में महिला की घर में घुसकर हत्या, वारदात से पहले बदमाशों ने हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंसा; आरोपी गिरफ्तार | Woman murdered in Jaipur after entering her house | Patrika News
जयपुर

जयपुर में महिला की घर में घुसकर हत्या, वारदात से पहले बदमाशों ने हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंसा; आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में दो नकाबपोश घर में घुसकर महिला की हत्या कर जेवर-नकदी लूट ले गए। वारदात की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

जयपुरJan 17, 2025 / 05:30 pm

Suman Saurabh

Woman murdered in Jaipur after entering her house

वारदात करने से पहले सीसीटीवी में दिखा बदमाश

जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में गुरुवार शाम दो नकाबपोश घर में घुसकर महिला की हत्या कर जेवर-नकदी लूट ले गए। वारदात की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में आए फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रैकी की थी।
पुलिस के मुताबिक, महिला के शरीर पर गंभीर चोट का कोई निशान नहीं मिला है ऐसे में मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि सी-ब्लॉक विद्याधर नगर निवासी गोविन्द बंसल की पत्नी सरोज (55) हत्या की शिकार हुई। गोविन्द बसंल गुरुवार को छोटे भाई की स्टेशनरी की दुकान पर गए थे। पीछे से दो नकाबपोश बदमाश आए और घर में घुसकर सरोज को बंधक बना लिया। मारपीट करने के बाद बदमाश अलमारी में रखे जेवर-नकदी लूट ले गए।

बच्ची ने देखा था आरोपियों को

पुलिस के अनुसार पड़ोस में रहने वाली एक बच्ची ने नकाबपोश बदमाशों को घर से बाहर निकलते देखा तो परिजन को इसकी जानकारी दी। परिजन ने ही गोविंद को इसकी सूचना दी। गोविंद बंसल शाम 7.30 बजे घर पहुंचे तो पत्नी को बेहोश पाया। उसके हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। यह देखकर वे पड़ोसियों की मदद से सरोज को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटी की हो चुकी शादी

सरोज और उसके पति गोविंद की एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। घर में पति-पत्नी ही रहते थे। गोविंद के भाई की स्टेशनरी की दुकान पर चले जाने पर सरोज घर पर अकेली ही रहती थी।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में महिला की घर में घुसकर हत्या, वारदात से पहले बदमाशों ने हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंसा; आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो