पुलिस के मुताबिक, महिला के शरीर पर गंभीर चोट का कोई निशान नहीं मिला है ऐसे में मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि सी-ब्लॉक विद्याधर नगर निवासी गोविन्द बंसल की पत्नी सरोज (55) हत्या की शिकार हुई। गोविन्द बसंल गुरुवार को छोटे भाई की स्टेशनरी की दुकान पर गए थे। पीछे से दो नकाबपोश बदमाश आए और घर में घुसकर सरोज को बंधक बना लिया। मारपीट करने के बाद बदमाश अलमारी में रखे जेवर-नकदी लूट ले गए।
बच्ची ने देखा था आरोपियों को
पुलिस के अनुसार पड़ोस में रहने वाली एक बच्ची ने नकाबपोश बदमाशों को घर से बाहर निकलते देखा तो परिजन को इसकी जानकारी दी। परिजन ने ही गोविंद को इसकी सूचना दी। गोविंद बंसल शाम 7.30 बजे घर पहुंचे तो पत्नी को बेहोश पाया। उसके हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। यह देखकर वे पड़ोसियों की मदद से सरोज को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटी की हो चुकी शादी
सरोज और उसके पति गोविंद की एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। घर में पति-पत्नी ही रहते थे। गोविंद के भाई की स्टेशनरी की दुकान पर चले जाने पर सरोज घर पर अकेली ही रहती थी।