scriptबीच सड़क पर महिला कांस्टेबल को पीटा, जयपुर में बाइक रोकना पड़ा पुलिस को भारी | Woman traffic constable beaten up in Jaipur | Patrika News
जयपुर

बीच सड़क पर महिला कांस्टेबल को पीटा, जयपुर में बाइक रोकना पड़ा पुलिस को भारी

जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र का मामला, गलत दिशा में आ रहे बाइक सवार युवक को रोका तो महिला कांस्टेबल के टक्कर मारने की कोशिश, फिर मारा मुक्का

जयपुरJul 01, 2025 / 08:33 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार युवक को रोकना एक महिला कांस्टेबल को भारी पड़ गया। बाइक रोकने से गुस्साए युवक ने पहले तो बाइक से टक्कर मारने का प्रयास किया, फिर महिला कांस्टेबल के चेहरे पर मुक्का मार दिया।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार, इस संबंध में यातायात शाखा की महिला कांस्टेबल हरपति देवी ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि एक युवक बाइक को गलत दिशा में चला रहा था। उसे रोकने पर पहले उसने टक्कर मारने की कोशिश की। जब उसे समझाया गया तो उसने चेहरे पर मुक्का मार दिया।

राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज

इस पर उनके साथ मौजूद कांस्टेबल कजोड़मल ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और बजाज नगर पुलिस को सौंप दिया। निवाई, टोंक निवासी आरोपी भरत यादव के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / बीच सड़क पर महिला कांस्टेबल को पीटा, जयपुर में बाइक रोकना पड़ा पुलिस को भारी

ट्रेंडिंग वीडियो