इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, निवेश उत्सव, एडवेंचर टूरिज्म, हाइकिंग, ट्रैकिंग, फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसे आयोजनों के साथ-साथ राज्य में विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की और सभी विभागों को कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि जनकल्याण को समर्पित एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
सोमवार को जयपुर में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जानकारी दी कि राजस्थान दिवस के अवसर पर करीब 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल होंगे। वहीं, राजस्थान सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए इस वर्ष ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का आयोजन कर रही है। इस आयोजन की पहली तिमाही के पूरा होने पर करीब 3 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी। सरकार निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए एक मोबाइल एप भी लॉन्च करेगी।
युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी का लाभ
राजस्थान दिवस पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ‘कौशल नीति’ और ‘युवा नीति’ भी लेकर आएगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।किसानों और महिलाओं को बड़ी सौगात
बताते चलें कि राजस्थान दिवस पर किसानों के लिए सरकार कई योजनाएं लाने जा रही हैं। किसान उत्पादक संगठनों का मेला आयोजित होगा। वहीं, किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान राशि हस्तांतरित की जाएगी और स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण किया जाएगा। इधर, महिलाओं के लिए भी सरकार कई योजनाएं लाने की तैयारी कर रही है। 30 मार्च को लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि दी जाएगी। महिला स्वयं सहायता समूहों को C.I.F. राशि हस्तांतरित की जाएगी। इंडक्शन कुकटॉप और स्कूटी वितरण किया जाएगा और विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें